पांच बड़ी ख़बरेंः मालदीव में चुनाव, भारत और चीन क्यों बेचैन

मालदीव में नया राष्ट्रपति चुनने के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं.

इस चुनाव पर भारत और चीन की भी नज़रें बनी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और विपक्षी दलों ने आशंका जाहिर की है कि ये चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं होंगे.

मालदीव को पर्यटन और रणनीतिक स्थिति के लिहाज से एक अहम देश माना जाता है. मालदीव के चुनाव में भारत और चीन की दिलचस्पी की अहम वजह यही मानी जा रही है.

मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं. उन पर विरोधियों के दमन और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं.

राजनीतिक विश्लेष्कों की राय है कि यामीन को चीन का समर्थन हासिल है. उन्हें इब्राहिम मोहम्मद सोलिह चुनौती दे रहे हैं. इब्राहिम के पक्ष में भारत और पश्चिमी देशों का समर्थन माना जा रहा है.

चुनाव की पूर्व संध्या पर पुलिस ने विरोधी गठबंधन के चुनाव मुख्यालय पर छापे की कार्रवाई की. यूरोपीय यूनियन और अमरीका ने चुनाव की निष्पक्षता को लेकर चिंता जाहिर की है.

नीरव मोदी की फ़र्म में चोरी की कोशिश

गुजरात के सूरत ज़िले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है. उन पर आरोप हैं कि उन्होंने गुजरात के हीरा कारोबारी और फिलहाल भारतीय बैंकों के करोड़ों रुपयों के बकायेदार नीरव मोदी की एक सील की गई हीरे की फ़र्म में चोरी करने की कोशिश की थी.

सूरत की पुलिस का कहना है कि सील की गई ये फ़र्म विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईज़ेड) में आती है. ख़बरों के मुताबिक फ़ायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नामक इस फ़र्म में तैनात सुरक्षाकर्मी ने शुक्रवार रात देखा कि कुछ लोग दीवार फांदकर फर्म के भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने शनिवार को इन सभी लोगों को गिरफ़्तार कर लिया.

असम: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया

असम के करीमगंज ज़िले में 19 लोगों को महिला के साथ बर्बरता करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. इस महिला पर आरोप था कि वो ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से शराब बेच रही है. ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से शराब बेचने का आरोप लगाकर लोगों ने इस महिला को निर्वस्त्र घुमाया और कथित तौर पर उसके जननांगों में मिर्च का पाउडर डाल दिया.

हालांकि ये मामला 10 सितंबर का है लेकिन शुक्रवार को इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में सबसे अधिक चौंकाने वाली बात ये है कि घटना को अंजाम देने वालों में ज़्यादातर महिलाएं ही थीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला विधवा है और अपने सास-ससुर के साथ रहती है. घटना वाले दिन बड़ी संख्य में लोग दरवाज़ा तोड़कर उनके घर में घुस आए और उसके बाद घटना को अंजाम दिया. करीमगंज के एसपी गौरव उपाध्याय का कहना है कि फ़िलहाल कुछ भी पुख़्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता. एक बार मामले की जांच रिपोर्ट आने पर ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा.

भारत पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को एशिया कप में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच सुपर-4 राउंड के अंतर्गत खेला जाएगा.

इससे पहले 19 सितंबर को दोनों टीमों के बीच करीब एक साल के अंतराल के बाद कोई मैच खेला गया था, ग्रुप स्टेज के इस मैच में भारत ने आसान जीत दर्ज की थी.

भारत और पाकिस्तान सुपर-4 राउंड के अपने-अपने पहले मैच जीत चुकी है, भारत ने जहां बांग्लादेश को मात दी तो वहीं पाकिस्तान ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान को शिकस्त दी थी.

ईरान ने हमले के बाद क्या कदम उठाया

ईरान के दक्षिण पश्चिमी शहर अहवाज़ में एक सैन्य परेड पर हुए घातक हमले के बाद ईरान सरकार ने नीदरलैंड्स, डेनमार्क और ब्रिटेन के राजदूतों को तलब किया है.

ईरान का आरोप है कि ये देश ईरान विरोधी समूहों की मदद कर रहे हैं. सरकार विरोधी, अहवाज़ नेशनल रेसिस्टेंस और कथित इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

सैन्य परेड पर कल कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में चार चरमपंथियों की भी मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)