You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एनकाउंटर करने से पहले पुलिस ने बुला रखे थे पत्रकार
देश-दुनिया की पांच अहम ख़बरें
एनकाउंटर में दो लोगों की मौत, पुलिस ने बुला रखे थे पत्रकार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुए एक एनकाउंटर को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है.
ये दावा किया जा रहा है इस पूरे एनकाउंटर सीन को फ़िल्माने के लिए पुलिस ने पहले से ही पत्रकारों को बुला रखा था.
अलीगढ़ एनकाउंटर का जो वीडियो फ़ुटेज सामने आया है उसमें पुलिस वाले बंदूक से निशाना लगाते नज़र आ रहे हैं.
पुलिस का दावा है कि वो कई दिनों से मुस्तकिम और नौशाद नाम के दो व्यक्तियों की तलाश कर रही थी.
ये दोनों व्यक्ति हत्या के छह मामलों में अभियुक्त थे. इनमें दो पुजारियों की हत्या का मामला भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्टों में कुछ लोगों की ओर से ये दावा भी किया गया है कि एनकाउंटर तो पहले ही हो चुका था लेकिन पुलिसकर्मी मीडिया के सामने एनकाउंटर करके दिखाने के लिए फोटो खिंचवा रहे थे.
मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेंगी.
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. बसपा ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है.
इस सूची में 22 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बसपा और अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इससे कांग्रेस को झटका लगा है.
दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत 90 में से 35 सीटों पर बसपा लड़ेगी और अजीत जोगी की पार्टी 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.
नाव पलटने से 40 लोगों की मौत
तंजानिया की विक्टोरिया झील में एक नाव के पलटने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग लापता हैं.
ये हादसा उकेरेवे और उकोरो द्वीपों के बीच झील के किनारे पर हुआ. नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और इनकी संख्या 400 से अधिक बताई जा रही है.
अधिकारियों का कहना है कि 100 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है. एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि कई शव झील में तैर रहे थे.
राम मंदिर ढहाया गया और इसे झुठलाया नहीं जा सकता
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार कहा कि राम के जन्मस्थान अयोध्या में राम मंदिर को ढहाया गया था और ये एक ऐसा तथ्य है जिसे किसी भी सूरत में झुठलाया नहीं जा सकता है.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर विवाद है लेकिन इस विवाद के बीच में मंदिर ढहाने की बात भी तथ्यात्मक रूप से सही है.
हालांकि उन्होंने कहा कि वह फिलहाल इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि वो चाहते हैं कि राम मंदिर जल्द से जल्द बने.
वो चाहे जैसे बने और जिस तरह बने पर जल्दी से जल्दी बन जाना चाहिए. शाह ने कहा कि राम मंदिर को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
अगर ये विवाद आपसी सहमति से सुलझ जाता है तो हिंदू-मुस्लिम के बीच का टकराव हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा.
बैलेस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का सफल परीक्षण
भारत में विकसित और सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का गुरुवार को ओडिशा तट से सफल परीक्षण किया गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित 'प्रहार' मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली 'पिनाका' और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'पृथ्वी' के अंतरों को कम करने का काम करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)