You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रोहतक: बछड़े का शव मिलने के बाद गांव में तनाव
- Author, सत सिंह
- पदनाम, रोहतक से, बीबीसी पंजाबी के लिए
हरियाणा के रोहतक ज़िले के एक गांव टिटौली में गाय के 18 महीने के एक बछड़े का शव मिलने के बाद तनाव की स्थिति है.
बुधवार दोपहर एक फ़ोन कॉल आने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी गई है.
उप पुलिस अधीक्षक नारायण चंद ने बीबीसी को बताया कि पुलिस जब टिटौली गांव पहुंची, उस वक्त कुछ गांववाले मिलकर दो मुसलमान युवकों को पीट रहे थे. गांववालों का आरोप था कि इन दो युवकों ने ही गाय के बछड़े को मारा है.
टिटौली गांव में अधिकतर परिवार जाट समुदाय से हैं. यहां कई पीढ़ियों ने करीब 150 मुसलमान परिवार भी रहते हैं.
पीटे गए युवक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार दोनों युवकों यामीन और शौक़ीन को हिरासत में लिया गया है. उनके ख़िलाफ़ हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है.
बीबीसी की टीम अब तक इन दो युवकों के परिवारों से बात नहीं कर सकी है.
उप पुलिस अधीक्षक का कहना है "कुछ जाट युवकों ने यामीन के घर पर जा कर तोड़फोड़ भी की है. यामीन के परिवारवालों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है."
वो बताते हैं कि साथ ही गुस्साई भीड़ ने मुसलमान समुदाय से जुड़ी एक इमारत की एक तरफ की दीवार तोड़ दी है.
मस्जिदों के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस के अनुसार तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले में मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है.
पुलिस का दावा है कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
यामीन और शौक़ीन को पीटने वालों और तोड़फोड़ करने वाले जाट युवकों के ख़िलाफ़ पुलिस क्या कदम उठा रही है, इस बारे में सवाल करने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है.
'गांव खाली कराने के लिए दवाब'
टिटौली गांव के जाट समुदाय ने गांव में रहने वाले मुसलमान समुदाय को गांव छोड़ने की धमकी दी है.
गांव की सरपंच प्रमिला के देवर सुरेश कुंडू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सुरेश कुंडु गांव के सरपंच का कामकाज देखते हैं.
सुरेश कुंडू ने बीबीसी को बताया, "गाय मारने की घटना से गांव में रहने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं. अगर वो लोग हमारे साथ गांव में रहना चाहते हैं तो हिंदुओं मान्यताओं का सम्मान करें या फिर वो गांव छोड़ दें."
सुरेश कुंडू ने अपनी शिकायत में लिखा है कि ईद के अवसर पर बछड़े को मारा गया है.
कहना है कि मामला पर चर्चा करने के लिए पंचायत में बात की जाएगी.
उन्होंने कहा, "ये सब हम नहीं बर्दाश्त करना चाहते और इसीलिए इस मामले पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को पंचायत की बैठक बुलाई गई है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)