पाँच बड़ी ख़बरें: 'राहुल गांधी को हिंदुत्व पर विश्वास नहीं'

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है.

उन्होंने कहा, "राहुल का जनेऊ सिर्फ़ दिखावा है, आज जिस प्रकार से राहुल ने हिंदुत्व के बारे में अपनी बात रखी, उससे तो यही कहा जा सकता है कि राहुल इच्छाधारी हिंदू हैं. यानी जब मौक़ा आया तो हिंदू बन जाते हैं. राहुल इसलिए मंदिर नहीं जाते कि उनकी आस्था है, बल्कि इसलिए जाते हैं कि उन्हें इनविटेशन मिला है."

संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ये बातें कहीं.

साथ ही उन्होंने कहा, "राहुल आपका इतिहास कहता है कि आप हिंदुत्व पर विश्वास नहीं करते. हिंदू आतंकवाद भी आपकी पार्टी का ईजाद किया हुआ है. हम पूछते हैं कि क्या आप हिंदुओं से घृणा करते हैं?"

'लोकसभा चुनाव के साथ करा सकते हैं आठ राज्यों के चुनाव'

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि भारतीय चुनाव आयोग 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ ज़्यादा से ज़्यादा आठ राज्यों के चुनाव कराने में सक्षम है.

मंगलवार को ओपी रावत ने ये बयान दिया. इसके साथ ही आम चुनाव के साथ 12 राज्यों के विधानसभा चुनाव आयोजित कराए जाने की अटकलों को उन्होंने दूर कर दिया.

साल 2019 में आम चुनाव के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. इन्हें देखते हुए ओपी रावत के इस बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बीजेपी आम चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव कराए जाने के पक्ष में है. जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस कई मौक़ों पर इसकी मुख़ालफ़त कर चुका है.

एनआरसी में नाम जुड़वाने की तारीख़ बढ़ी

नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न (एनआरसी) में नाम जुड़वाने के लिए सरकार ने 28 अक्टूबर तक का समय दे दिया है.

पहले ये समय सीमा 30 अगस्त तय की गई थी. इस दौरान नाम दर्ज करवाने या हटवाने से संबंधित दावों और आपत्तियों को लोग दर्ज करा सकते हैं.

मंगलवार को सरकार ने ये भी साफ़ किया कि ये समय-सीमा उन भारतीय लोगों पर लागू नहीं होती जो देश के किसी अन्य हिस्से से असम में जाकर बसे हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद का संदेश

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश एक निर्णायक दौर से गुजर रहा है, ऐसे में ध्यान भटकाने वाले मुद्दों में उलझने और निरर्थक विवादों में पड़ने की बजाए सभी को एकजुट होकर ग़रीबी, अशिक्षा और असमानता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ''हमारी आज़ादी के 71 वर्ष पूरे हो रहे हैं और ये दिन अपने पूर्वजों के योगदान को याद करने के साथ ही राष्ट्रनिर्माण के अपूर्ण कार्यो को पूरा करने का संकल्प लेने का भी दिन है.''

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, "15 अगस्त का दिन, प्रत्येक भारतीय के लिए पवित्र होता है, चाहे वह देश में हो, या विदेश में. हमारा तिरंगा हमारे देश की अस्मिता का प्रतीक है. इस दिन, हम देश की संप्रभुता का उत्सव मनाते हैं, और अपने उन पूर्वजों के योगदान को कृतज्ञता से याद करते हैं. यह दिन, राष्ट्र-निर्माण में, उन बाकी बचे कार्यो को पूरा करने के संकल्प का भी दिन है जिन्हें हमारे प्रतिभाशाली युवा अवश्य ही पूरा करेंगे."

अफ़गानिस्तान: पाँच दिन चला हमला

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़नी शहर पर पिछले पाँच दिनों से चल रहा तालिबान का हमला अब ख़त्म होता नज़र आ रहा है.

अफ़गानिस्तान के गृहमंत्री के प्रवक्ता का कहना है कि तालिबान के लड़ाकों को शहर के बाहर खदेड़ दिया गया है.

एक सूत्र के मुताबिक़, इस युद्ध में 500 से ज़्यादा तालिबान लड़ाके या तो मारे गए हैं, या ज़ख़्मी हुए हैं. इस मुहिम में 145 सैनिक भी मारे गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)