You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू- NRC को नहीं रोक पाएंगे राहुल और ममता: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल से उखाड़ फेंकेगी.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक शाह ने एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा, "एनआरसी की प्रक्रिया पूरी होगी और शांतिपूर्ण ढंग से पूरी होगी. इसे न तो ममता बनर्जी रोक पाएंगी और न राहुल गांधी."
शाह ने अपने भाषण में कहा कि बांग्लादेश के अवैध प्रवासी उनके वोटर हैं, इसीलिए वो उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं.
उन्होंने ममता पर ज़ुबानी हमला करते हुए पूछा कि उनके लिए देश की सुरक्षा ज़्यादा अहम है या अपना वोट बैंक.
बलात्कार पीड़िता पर वकीलों का हमला
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों ने पुलिस की मौजूदगी में एक बलात्कार पीड़िता पर हमला कर दिया.
पीड़िता शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थी.
पीड़िता की शिक़ायत में एक वकील अभियुक्त है और उसकी एफ़आईआर के बाद 20 वकीलों पर मामला दर्ज किया गया है. कहा जा रहा है कि इसी से नाराज़ वकीलों ने उस पर हमला कर दिया.
एसपी (हापुड़) संकल्प शर्मा ने कहा कि हमला अदालत के प्रमुख कॉम्प्लेक्स में हुआ जहां पुलिस की मौजूदगी अपेक्षाकृत कम रहती है.
पुलिस का कहना है कि वकीलों को पीड़िता पर हमला करने के लिए दो महिला वकीलों ने उकसाया था.
किसानों की ज़मीन लेने के लिए उनकी सहमति ज़रूरी नहीं
अमर उजाला में छपी ख़बर के मुताबिक़, जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए ज़मीन का अधिग्रहण करने से पहले सरकार को किसानों और ज़मीन के मालिकों से सहमति लेने की ज़रूरत नहीं है.
अख़बार नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विशेष सचिव सूर्यपाल गंगवार के हवाले से लिखता है कि सरकार लोक प्रयोजन के तहत भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा-2 (1) के तहत सीधे मुआवज़ा तय करके ज़मीन ले सकती है.
भारत में बनेंगे सी-प्लेन के अड्डे, सरकार की मंज़ूरी
नवभारत टाइम्स में ख़बर है कि केंद्र सरकार ने भारत मे सी-प्लेन सेवा का विस्तार करने की योजना तैयार कर ली है.
इसके तहत सरकार ने देश के हिस्सों में सी-प्लेन अड्डे बनाने की मंजूरी भी दे दी है.
यह जानकारी शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में दी गई.
मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले सी-प्लेन के अड्डे गुजरात के साबरमती, सरदार सरोवर बांध और ओडिशा की चिल्का झील के पास बनेंगे.
'मेरी पॉलिटिक्स रजनीकांत से अलग'
दैनिक भास्कर में दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन का एक इंटरव्यू छपा है. इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा है कि उनकी फ़िल्में भी रजनीकांत से अलग हैं और राजनीति भी.
उन्होंने कहा, "मैं उनका अपमान नहीं कर रहा हूं लेकिन हम दोनों को एक तराज़ू में न तौलें.
राजनीति में उनकी आगे की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कमल हासन ने कहा कि वो अभी सिस्टम में नहीं आए हैं लेकिन ख़ुद को विपक्ष का हिस्सा मानते हैं.
उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के घोषणापत्र पर काम कर रहे हैं और अगले 80 दिनों में उसे जारी कर देंगे.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)