इंदिरा गांधी के क़रीबी रहे आरके धवन का निधन

इमेज स्रोत, @INCIndia
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
पूर्व राज्य सभा सांसद आरके धवन भारत की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के क़रीबी थे.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआती इंदिरा गांधी के निजी सजिव के तौर पर की थी.
आरके धवन इंदिरा के साथ साल 1962 से लेकर 1984 में उनकी मौत तक रहे.

आपताकाल (1975-77) के दौरान आरके धवन इंदिरा गांधी के सबसे क़रीबी लोगों में शामिल थे.
अंबिका सोनी और कमलनाथ के अलावा आरके धवन इस दौर में इंदिरा के सबसे नज़दीक थे.
आरके धवन को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, "हम कांग्रेस पार्टी के मूल्यवान सदस्य आरके धवन के निधन की ख़बर से दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "कांग्रेस पार्टी के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












