You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह में यौन शोषण के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के साथ अपनी तस्वीर पर बोले नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुज़फ़्फ़रपुर के एक बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण पर विपक्ष के हमले और आरोपों का पटना में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर जवाब दिया. नीतीश कुमार ने दिल्ली के जंतर मंतर विपक्ष के साझे प्रदर्शन को लेकर भी तंज कसा. नीतीश ने कहा कि उन्हें धरने पर तो हँसी आती है.
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ''धरना पर बैठे हो और हंस रहे हो. जो कैंडल लेकर खड़े थे उन्हें देखकर तो हंसी आ रही थी. महिलाओं के ख़िलाफ़ अपशब्द बोलने वाला कैंडल लेकर खड़ा था. महिला आरक्षण पर क्या बोला गया था आपको याद है न. ये घटना जो घटी है उसकी कोई बिहारी निंदा नहीं करेगा यह कैसे संभव है. हम किसी भी तरह के कोई समझौता नहीं होने देंगे.''
नीतीश कुमार का निशाना शरद यादव पर था जिन्होंने संसद में महिला आरक्षण को लेकर महिलाओं पर विवादित बयान दिया था. नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछा कि ब्रजेश ठाकुर जेल में क्यों नहीं हैं? वो अस्पताल में क्यों हैं? टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ यानी टिस की रिपोर्ट पर दो महीने तक चुप्पी क्यों रही? इन सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये सवाल विभाग के प्रधान सचिव देंगे क्योंकि इन सवालों का जवाब देने के लिए वही ज़िम्मेदार हैं.
बालिका गृह यौन शोषण के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के साथ अपनी तस्वीर पर नीतीश कुमार ने कहा, ''उसकी पृष्ठभूमि पत्रकार से है. पत्रकार किसके साथ बैठ रहा है, हमें इसकी भी चिंता करनी चाहिए? आप आज वो फ़ोटो दिखा रहे हैं. लालू जी के साथ फ़ोटे दिखा रहे हैं. जांच हमने कराई है तब बात सामने आई है. ये आपने तो नहीं सामने लाया कि वहां कुछ गड़बड़ हो रहा है.''
नीतीश ने कहा, ''यह आपसी टकराव का मामला नहीं है. अगर मंत्री से ज़ुड़ी चीज़ें भी सामने आएंगी तो कार्रवाई होगी. जांच जारी है. हमने मंत्री को बुलाकर पूछा था और उन्होंने साफ़ इनकार किया. इसकी जांच सीबीआई कर रही है और निगरानी हाई कोर्ट की है. कोई बचेगा क्या?
इस मामले में बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर भी कई आरोप लग रहे हैं. मंजू वर्मा कई बार कह चुकी हैं कि वो कुशवाहा जाति से हैं इसलिए टारगेट की जा रही हैं. पत्रकारों ने पूछा कि गंभीर आरोपों पर मंत्री का ऐसा जवाब क्या शोभा देता है? इस पर नीतीश ने कहा कि दूसरी तरफ़ से क्या हो रहा है. नीतीश का इशारा विपक्ष के हमलों पर था.
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में बालिका गृह की ज़िम्मेदारी एनजीओ को नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें एनजीओ का शामिल किया जाना ठीक नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार के बने घरों और सरकारी निगरानी में ही इन बच्चियों को रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधान सचिव के स्तर पर ये बात हो गई हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार के चेहरे पर कई बार ग़ुस्सा भी दिखा. उन्होंने कहा कि टिस से ऑडिट उनकी सरकार ने कराया और अब लोग प्रवचन दे रहे हैं. नीतीश ने कहा कि देश भर में बालिका गृहों की क्या स्थिति है इसकी भी जांच होनी चाहिए.
बिहार के सीएम ने कहा कि यह विकृत मानसिकता के कारण हुआ है.
बीजेपी के सांसद गोपालनारायण सिंह और डॉ सीपी ठाकुर मंजू वर्मा के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं. राज्यपाल चिट्ठी लिख रहे हैं कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार को लेकर एफ़आईआर नहीं दर्ज नहीं हो रही है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जहां तक राज्यपाल का सवाल है तो उन्होंने चिंता प्रकट की है.
राज्यपाल ने तीन पत्र लिखे हैं जिसमें एक केंद्रीय क़ानून मंत्री को लिखा है. नीतीश ने कहा कि हमारे यहां जो पत्र आया वो सामान्य पत्र था. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने क़ानून मंत्री को पत्र क्यों लिखा ये उनसे ही पूछिए.
नीतीश ने कहा कि विपक्ष का धरना देश की राजनीति में भ्रष्टाचार के मुद्दे को भटकाने के लिए है. उन्होंने कहा कि जिस आदमी पर चार्जशीट है कोर्ट का समन है, उसके साथ धरना दिया जा रहा है. नीतीश का इशारा तेजस्वी यादव की तरफ़ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)