You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पांच अहम ख़बरें- आरक्षण से क्या होगा, जब नौकरियां ही नहीं हैं: गडकरी
मोदी सरकार की कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक कार्यक्रम में पत्रकारों के आरक्षण के मुद्दे पर किए गए सवाल के जवाब में कहा है कि 'नौकरियां कम होने की वजह से आरक्षण भी नौकरी की गारंटी नहीं देगा.'
गडकरी से मराठा आरक्षण आंदोलन पर सवाल पूछा गया था.
गडकरी ने कहा, "मान लेते हैं कि आरक्षण मिल जाता है, लेकिन नौकरियां हैं ही नहीं. बैंक क्षेत्र में आईटी की वजह से नौकरियां कम हो रही हैं. सरकारी भर्तियां बंद हैं. नौकरियां हैं कहां?"
गडकरी ने ये भी कहा है कि आज ऐसे लोग भी हैं जो चाहते हैं कि नीति निर्माता सभी समुदायों के सबसे ग़रीब लोगों को आरक्षण में शामिल करने पर विचार करें.
राजस्थान में रविवार को होने वाली राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक इंटरनेट बंद रखा जाएगा.
पुलिस के मुताबिक़ तकनीक आधारित तरीकों से नक़ल रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
रविवार को 1400 से अधिक परीक्षा स्थलों पर राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट कंबाइंड कंपटीटिव एग्ज़ाम-2018 आयोजित किया जाएगा. 1017 सरकारी नौकरियों के लिए पांच लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.
मेजर गोगोई पर कार्रवाई करेगी सेना
भारतीय सेना मेजर लीतुल गोगोई पर एक स्थानीय युवती के साथ श्रीनगर के एक होटल में मिलने के मामले पर कार्रवाई कर सकती है. कोर्ट ऑफ़ इंक्वॉयरी ने पाया है कि मेजर गोगोई ने नियमों का उल्लंघन किया है.
मेजर गोगोई श्रीनगर के होटल में एक स्थानीय युवती के साथ मिले थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इस घटना के बाद एक बयान में भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि अगर वो दोषी पाए गए तो उन्हें सख़्त सज़ा दी जाएगी.
मेजर गोगोई एक कश्मीरी युवक को अपनी जीप के बाहर बांधकर मानव कवच की तरह इस्तेमाल करने के बाद चर्चा में आए थे.
दिसंबर तक के लिए टाला गया चंद्रयान 2 अभियान
भारत के अति महत्वाकांक्षी चंद्रयान-2 अभियान को दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है. ये अभियान अक्तूबर के पहले सप्ताह में भेजा जाना था.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इसरो के सूत्रों के हवाले से बताया है कि अब इसे दिसंबर में भेजा जाएगा. ये दूसरी बार है जब इसरो ने इस अभियान को टाला है.
चंद्रयान-2 को चांद पर पहले इस साल 23 अप्रैल को भेजा जाना था. दिसंबर में ही इसराइल भी चंद्रमा पर अपना अभियान भेज रहा है.
इस अभियान के तहत भारत चंद्रमा पर रोवर उतारने का प्रयास करेगा. इससे पहले अमरीका, रूस और चीन चांद की सतह पर रोवर उतार चुके हैं. अमरीकी चांद पर मानव भी भेज चुका है.
वेनेज़ुएला राष्ट्रपति पर ड्रोन से हमला
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो विस्फोटकों वाले ड्रोन के हमले में बाल-बाल बच गए हैं.
वेनेज़ुएला के संचार मंत्री जॉर्ज रॉड्रिग्ज़ ने कहा कि यह राष्ट्रपति मादुरो की हत्या की कोशिश थी.
उन्होंने बताया कि इस घटना में सात सैनिक ज़ख़्मी हुए हैं. इस कार्यक्रम का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था.
अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति को किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुंचा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)