अब हैकरों ने ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा के खाते में जमा कराए पैसे

इमेज स्रोत, PTI
भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के प्रमुख आर एस शर्मा के ट्विटर पर अपना आधार नंबर साझा करने के बाद लोगों ने उनके बैंक खाते में पैसे जमा करा दिए हैं.
शर्मा ने अपना आधार नंबर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा था कि लोग इसका ग़लत इस्तेमाल करके दिखाएं. इसके बाद एथिकल हैकरों ने उनकी बैंक जानकारियाों के अलावा और भी निजी जानकारियां सार्वजनिक कर दी थीं.
कुछ लोगों ने शर्मा को भीम और पेटीएम ऐप के ज़रिए एक रुपया भेज कर इन भुगतान के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किए हैं. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक शर्मा ने शनिवार को अपना आधार नंबर सार्वजनिक करते हुए उसका ग़लत इस्तेमाल करके दिखाने की चुनौती दी थी. इसी बीच आधार नियामक संस्था यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार सुरक्षित है.
वहीं एथिकल हैकर पुष्पेंद्र सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने आरएस शर्मा के बारे में जानकारियां यूआईडीएआई के डाटाबेस से ही ली हैं. इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. इसी बीच हैकरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपना आधार नंबर सार्वजनिक करने के लिए कहा है.
आज जारी होगा असम का नागरिकता रजिस्टर

असम में आज राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर जारी किया जाएगा. अधिकारी गुवाहाटी में दस बजे एक प्रेस वार्ता कर ये रजिस्टर जारी कर सकते हैं. इस रजिस्टर में शामिल लोग अपने नाम तीन तरीकों से जांच सकते हैं. वो एनएसके (नागरिक सेवा केंद्र) केंद्र जाकर, वेबसाइट पर या एसएमएस के ज़रिए अपने नाम की जांच कर सकते हैं.
राष्ट्रीय नागरकिता रजिस्टर में उन लोगों के नाम होंगे जिन्हें असम का नागरिक माना गया है. जिन लोगों के नाम इस रजिस्टर में नहीं होंगे उन्हें विदेशी नागरिक माना जाएगा. असम में इसे लेकर तनाव और असमंजस की स्थिति बनी हुई है. राज्य प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए हैं. लाखों नागरिकों को डर है कि रजिस्टर में नाम न होने के बाद उन्हें भारत से बाहर भेजा जा सकता है.
हिमा दास के कोच पर यौन उत्पीड़न के आरोप

इमेज स्रोत, Getty Images
किसी अंतरराष्ट्रीय ट्रैक एंड फ़ील्ड स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट हिमा दास के कोच निपोन दास पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. गुवाहाटी की पुलिस यौन उत्पीड़न के आरोपों में उन पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है.
भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के स्टेडियम में कोचिंग करने वाली एक एथलीट ने निपोन दास पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. निपोन दास ने अपने आप को बेग़ुनाह बताते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार के मुताबिक पुलिस इस मामले में एथलीट की मेडिकल रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है.
निपोन दास के ख़िलाफ़ 22 जून को मामला दर्ज किया गया था. उन्हें गिरफ़्तार होने के बाद उसी दिन ज़मानत भी मिल गई थी.
अलवर लिंचिंग पर महापंचायत

अलवर में कथित गौरक्षकों की पिटाई से 31 वर्षीय रकबर ख़ान की मौत के एक सप्ताह बाद शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए बुलाई गई महापंचायत में अभियुक्तों को मौत की सज़ा और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवज़ा देने की मांग की गई है.
नूह के कोलेगांव में रविवार सुबह ये पंचायत हुई. इस पंचायत में हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. रकबर को इंसाफ़ दिलाने के लिए बनाई गई रक़बर इंसाफ़ समिति ने इस पंचायत का आयोजन किया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया मेवाती समाज के अध्यक्ष रमज़ान चौधरी ने इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में जांच कराने की मांग भी की है.
ज़िम्बाब्वेमें आज चुनाव

इमेज स्रोत, Reuters
अफ्रीका के देश ज़िम्बाब्वे में आज राष्ट्रपति, संसदीय और स्थानीय चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति पद के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति व सत्ताधारी पार्टी ज़ानू-पीएफ़ के उम्मीदवार इमरसन मनंगाग्वा और विपक्षी पार्टी MDC के नेल्सन चामीसा के बीच है.
50 लाख से ज़्यादा वोटर नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. क़रीब 40 साल तक राष्ट्रपति रहे रॉबर्ट मुगाबे के सत्ता से बाहर होने के बाद ये पहला राष्ट्रपति चुनाव है. मुगाबे ने चुनाव से ठीक पहले विपक्ष के उम्मीदवार के समर्थन में अपील की है. इन चुनावों पर नज़र रखने के लिए ज़िम्बाब्वे ने बड़ी तादाद में विदेशी पर्यवेक्षकों और पत्रकारों को आने दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












