You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पांच बड़ी ख़बरें: राहुल गांधी रफ़ायल पर ऐसा कह ख़ुद ही फँस गए?
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने फ़्रांस से 36 रफ़ायल लड़ाकू विमान ख़रीदने में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी सरकार दोनों देशों के बीच गोपनीयता का बहाना बनाकर इस ख़रीदारी में हुए भ्रष्टाचार को छुपा रही है.
राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि उनकी फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात हुई थी और उन्होंने इस ख़रीदारी में किसी भी तरह की गोपनीयता से इनकार किया था.
राहुल के इस बयान के बाद फ़्रांस की सरकार का बयान आया है कि दोनों देशों के बीच 2008 में एक समझौता हुआ था, जिसमें सुरक्षा से जुड़ी सूचना में गोपनीयता बरतने की बात है और रफ़ायल लड़ाकू विमान की ख़रीदारी में भी यह लागू होता है.
एनडीए का कुनबा बिखरा
लोकसभा में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बहस का बहिष्कार कर शिव सेना ने भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को असहज कर दिया है.
शिव सेना ने एनडीए का हिस्सा रहते हुए ऐसा किया है. शिव सेना केंद्र और राज्य दोनों में एनडीए सरकार के साथ है. शिव सेना के संसदीय दल के नेता और पार्टी के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव में तटस्थ रहने का फ़ैसला किया था. राउत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का जनता के बीच से इक़बाल ख़त्म हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम क़ानून मंत्रालय से सहमत नहीं
उत्तराखंड के मुख्य न्यायधीश केएम जोसेफ़ को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र को सिफ़ारिश भेजी थी. केंद्र ने केएम जोसेफ़ पर अपना विचार रखते हुए इसे स्वीकार नहीं किया था.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक बार फिर से जस्टिस जोसेफ़ पर अपना भरोसा दोहराया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कहा है कि जस्टिस जोसेफ़ को सुप्रीम कोर्ट लाने में कुछ भी बाधा नहीं है. क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कॉलेजियम को भेजे पत्र में कहा था कि जोसेफ़ पर पुनर्विचार किया जाए.
जस्टिस वीके थलीरमानी मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य न्यायधीश होंगी
मद्रास हाई कोर्ट को जल्द ही नई मुख्य न्यायधीश मिलने जा रही हैं. जस्टिस वीके थलीरमानी मद्रास हाई कोर्ट की निवर्तमान मुख्य न्यायधीश इंदिरा बनर्जी की जगह लेंगी.
इंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने की सिफ़ारिश की है. इसके साथ ही कॉलेजियम ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश राजेंद्र मेनन को दिल्ली हाई कोर्ट का चीफ़ जस्टिस बनाने का फ़ैसला किया है.
इसराइल का हमास पर हमला
इसराइल की सेना ने गज़ा में फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारी बमबारी की है. इसराइली सेना का आरोप है कि हमास ने उनकी टुकड़ियों पर छिपकर गोलियां चलाई हैं. इसराइल का कहना है कि गोलीबारी में उनके एक सैनिक की घायल होने के बाद मौत हो गई है.
वहीं, गज़ा में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इसराइल की बमबारी में चार फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है. इनमें से तीन हमास के सैन्य दल के सदस्य हैं. दोनों पक्षों में हिंसा तब तेज़ हो गई जब फ़लस्तीनियों ने शुक्रवार को इसराइल की सीमा पर प्रदर्शन किया.
संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल और फ़लस्तीन दोनों से हिंसा रोकने की अपील की है. इसराइल के रक्षा मंत्री अविग्डोर लीबरमन ने चेतावनी दी है कि अगर हमास इसराइल की तरफ़ इसी तरह रॉकेट दागता रहा तो उसे और ज़्यादा कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)