You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'गैंगरेप' के बाद महिला को मंदिर ले जाकर ज़िंदा जलाया
उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में पांच लोगों ने कथित तौर पर 35 वर्षीय एक महिला का गैंगरेप किया और बाद में एक मंदिर ले जाकर उसे ज़िंदा जला दिया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक महिला के मज़दूर पति ने दावा किया है कि जलाए जाने से कुछ मिनट पहले महिला ने पुलिस हेल्पलाइन पर फ़ोन किया था, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी.
पुलिस के मुताबिक राजपुरा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले एक गांव में ये महिला अपने घर में सो रही थी तभी पांच आदमियों ने घर में घुसकर उसका बारी-बारी से रेप किया.
महिला के पति ने बताया कि रेप के बाद महिला ने इसकी जानकारी फ़ोन पर अपने भाई को दी थी. इससे पहले कि उनका भाई पुलिस को जानकारी दे पाता, बलात्कारी वापस लौटे और महिला को खींचकर बाहर ले गए.
बच्चा चोरी की अफ़वाह ने एक और जान ली
कर्नाटक के बीदर ज़िले में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में 32 वर्षीय एक सॉफ्टेवयर इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इंडियनकी ख़बर के मुताबिक घायलों में क़तर का एक नागरिक भी है.
हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद आज़म अहमद अपने दोस्तों के साथ हांडीकेरा गांव में एक दोस्त से मिलने आए थे.
गांव में घुसने पर वे एक जगह रुक कर बच्चों को चॉकलेट बांटने लगे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. जब वे गांव से लौट रहे थे तब उन्हें स्थानीय लोगों ने रोका.
इस बीच कुछ लोगों ने इनका वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ये बच्चा चोर हैं बच्चों को चाकलेट देकर फुसला रहे थे.
बीदर पुलिस के मुताबिक कि सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए जाने के कारण ये घटना हुई.
मृतक का फ़ेसबुक अकाउंट भी परिजनों की संपत्ति
फ़ेसबुक अपने यूज़र की मौत के बाद उनके प्रोफाइल को श्रद्धांजलि पेज में बदलने या पूरी तरह डिलीट करने का अधिकार तो परिजनों को सौंपने के पक्ष में है, लेकिन मृतक के परिजनों को उसके फ़ेसबुक अकाउंट को संचालित करने और उसका डेटा इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं देना चाहता.
अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक अब फ़ेसबुक को ये अधिकार देना होगा.
जर्मनी के शहर कार्ल्सरूहे में देश की सर्वोच्च अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि मृतक का फ़ेसबुक खाता भी एक संपत्ति है, जिस पर उसके परिवार वालों का अधिकार है.
इस फ़ैसले से पूरे विश्व में मौजूद फ़ेसबुक के 2.19 अरब यूज़र्स के साथ अनहोनी की स्थिति में उनके परिजन उसका खाता संचालित कर डेटा अपने अधिकार में ले सकेंगे.
जर्मनी की शीर्ष संघीय अदालत ने इस ऐतिहासिक फ़ैसले में कहा है कि फ़ेसबुक का डेटा भी विरासत संबंधी क़ानून के दायरे में आता है.
जीएसटी के तहत अक्तूबर से टीडीएस लगेगा
केंद्र सरकार जीएसटी के तहत एक अक्तूबर से वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर टीडीएस लागू करने की तैयारी कर रही है.
जीएसटी से जुड़े मुद्दों को लेकर गठित जीएसटीएन मंत्री समूह ने शनिवार को बैठक में टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) लागू करने की सिफ़ारिश की.
हिंदुस्तान की ख़बर के मुताबिक जीएसटीएन मंत्री समूह के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बंगलुरु में हुई बैठक के बाद ये जानकारी दी.
मोदी ने कहा कि प्रथम चरण में टीडीएस व्यवस्था बड़े निर्माण विभागों मसलन सड़क और सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े बड़े ठेकेदारों पर लागू की जाएगी.
स्वच्छ भारत के तहत छात्रों का फ़्री हेयरकट
गुजरात के अहमदाबाद में नगर निगम के तहत आने वाले 372 माध्यमिक विद्यालयों में 1.24 लाख छात्रों को फ़्री हेयरकटिंग की जाएगी.
की ख़बर के मुताबिक स्वच्छ भारत अभियान के तहत ये हेयरकट किए जाने हैं.
एएमसी स्कूल बोर्ड ने इसके लिए पुणे के एक प्राइवेट ब्यूटी स्कूल के साथ एक साल का करार किया है.
हालांकि धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए और माता-पिता की इजाज़त के बाद ही बच्चों का हेयरकट किया जाएगा.
नगर निगम ने ये भी भरोसा दिया है कि लड़कों के बाल पुरुष और लड़कियों के बाल महिलाएं ही काटेंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)