You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हापुड़ में कासिम की मौत के बाद यूपी पुलिस की माफ़ी
हिंसक भीड़ के हाथों हापुड़ में एक नागरिक की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफ़ी माँगी है.
गोकशी के शक में हापुड़ में भीड़ ने कासिम और समीउद्दीन नाम के दो व्यक्तियों की बेरहमी से पिटाई की थी जिससे कासिम की मौत हो गई थी. इस मामले को पुलिस ने रोडरेज में दर्ज किया था.
लेकिन मृत कासिम के शव को हाथ पांव से पकड़ कर लटकाते हुए चल रहे चार लोगों के साथ यूपी पुलिस की तस्वीर वायरल हो गई जिसके बाद उत्तर पुलिस ने अब माफ़ी मांगी है.
ट्विटर के जरिए मांगी गई माफ़ी में यूपी पुलिस ने लिखा है, "वी आर सॉरी, क़ानून व्यवस्था के मामले कई बार ऐसे होते हैं कि अनजाने अनचाहे कुछ बातें हो जाती हैं."
डीजीपी, हेडक्वार्ट्स, यूपी पुलिस की ओर से इस घटना पर माफ़ी मांगते हुए ट्वीट किया गया, "हम इस घटना के लिए माफ़ी माँगते हैं. इन तस्वीरों में जो तीन पुलिसकर्मी दिख रहे हैं उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है और मामले के जाँच की जा रही है. ये तस्वीर उस समय ली गई है जब पुलिस घटनास्थल पर पहुँची ही थी और पीड़ित को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश उस वक़्त कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था इसलिए पीड़ित को इस तरह उठाना प़ड़ा."
उन्होंने लिखा, "हम ये मानते हैं कि उस समय पुलिस को और संवेदनशील होना चाहिए था. जान बचाने की हड़बड़ी और क़ानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी के बीच मानवीय चिंताएं दरकिनार हो गईं. दूसरी तस्वीरों से स्पष्ट है कि पीड़ित को पुलिस रिस्पान्स व्हीकल से अस्पताल ले जाया गया."
यह ऐसा पहला मामला है जब पुलिस प्रशासन ने अपनी ज़िम्मेदारी स्वीकार की है.
बीबीसी हिंदी के फ़ैसल मोहम्मद अली ने इस घटना पर ग्राउंड रिपोर्ट करते हुए इसका विस्तृत ब्यौरा पेश किया था. इसके बाद इस मामले में सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर देखने को मिला.
शुक्रवार को शाम चार बजे प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में कासिम और समीउद्दीन के परिवार वाले प्रेस कांफ्रेंस भी कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)