अरविंद केजरीवाल ने इन वजहों से धरना ख़त्म किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धरना समाप्त हो गया है. केजरीवाल एलजी ऑफ़िस के वेटिंग रूम में नौ दिन से अपने मंत्रियों के साथ धरने पर बैठे थे.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके केजरीवाल का धरना ख़त्म होने की जानकारी दी. सिसोदिया के मुताबिक दो वजहों से केजरीवाल धरने पर बैठे थे. इनमें एक मुद्दा तो आईएएस अफ़सरों के काम पर लौटने का था, जबकि दूसरा मुद्दा राशन का था.

सिसोदिया ने बताया, "अफ़सर हमारे मीटिंग में शामिल हो रहे हैं, हमने ये देखकर सीएम साहब से बात की. वे धरना समाप्त करने पर तैयार हो गए हैं. राशन का मुद्दा बना हुआ है, लेकिन एलजी साब तो मिल नहीं रहे हैं. तो हम अब उस पर संघर्ष जारी रखेंगे. जनता के बीच लड़ेंगे."

मनीष सिसोदिया ने ये भी बताया कि केंद्र सरकार केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ साजिश कर रही है और ये पूरा विवाद शीर्ष स्तर से आए राजनीतिक दबाव के चलते चल रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)