अमरीका के ट्रेड वॉर के ख़िलाफ़ भारत का पलटवार, आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरफ़ से शुरू किए गए ट्रेड वॉर का असर अब भारत पर भी दिखने लगा है.
हिन्दु्स्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत अगले हफ़्ते अमरीका से आयात की जाने वाली 30 संशोधित वस्तुओं की सूची पर 240 मिलियन डॉलर का आयात शुल्क लगा सकता है.
अमरीका ने भारत से आयात किए जाने वाले एल्युमिनियम और स्टील पर एकतरफ़ा उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी कर दी थी. भारत इसी के पलटवार में यह क़दम उठा सकता है.
भारत ने अमरीका से आयात किए जाने वाले सामानों की संशोधित सूची विश्व व्यापार संगठन को सौंप दिया है. इनमें बादाम, सेब, फॉस्फोरिक ऐसिड और 800 सीसी से ज़्यादा इंजन की मोटरसाइकल शामिल हैं.
अमरीकी के जवाब में भारत इन वस्तुओं पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाएगा. 18 मई को भारत ने विश्व व्यापार संगठन को अमरीका से आयात की जाने वाली 20 वस्तुओं सूची सौंपी थी, जिसमें 166 मिलियन डॉलर के अतिरिक्त आयात शुल्क की बात कही गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्र को केजरीवाल की चेतावनी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच टकराव ख़त्म होता नहीं दिख रहा है. अरविंद केजरीवाल अपने तीन कैबिनेट मंत्रियों के साथ पिछले पांच दिनों से उपराज्यपाल के दफ़्तर में धरने पर बैठे हैं और उन्होंने शुक्रवार को धरना ख़त्म करने से इनकार कर दिया.
केजरीवाल चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें हस्तक्षेप करें नहीं तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में व्यापक रूप से हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
गौरी लंकेश की हत्या श्रीराम सेना के कार्यकर्ता ने की?
पिछले साल पांच सितंबर को मोटरसाइकल के पीछे बैठे एक बंदूकधारी ने पत्रकार और ऐक्टिविस्ट गौरी लंकेश की उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी थी.
द हिंदू अख़बार के अनुसार इस हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल का कहना है कि उनकी टीम की जांच पूरी हो चुकी है. जांचकर्ता इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि 26 साल के पुरुषोत्तम वाघमोरे को इस हत्या में दोषी साबित करने में कामयाब रहेंगे.
वाघमोरे कर्नाटाक-महाराष्ट्र के सीमाई शहर सिंदगी में श्रीराम सेना के कार्यकर्ता हैं. वाघमोरे को हाल ही में गिरफ़्तार किया गया था और कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राहुल गांधी ने कफ़ील ख़ान को लिखा पत्र
2019 के लोकसभा चुवाव से पहले कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने पूरे उत्तर प्रदेश में कई मुद्दों पर लोगों को व्यक्तिगत रूप से लिखना शुरू किया है.
राहुल ने अपने पत्र में सत्ताधारी सरकार के ख़िलाफ़ लड़ाई में समर्थन का संकल्प जताया है. इसी कड़ी में राहुल ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कफ़ील ख़ान, किसान नेता वीएम सिंह और ग़ाज़ीपुर के सुनील नाम के व्यक्ति को पत्र लिखा है. राहुल ने हाल ही में कफ़ील ख़ान के भाई पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दुख जताया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
छात्रों ने किया हार्वर्ड पर मुक़दमा
अमरीका में छात्रों के एक समूह ने नामी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ख़िलाफ़ भेदभाव का मुक़दमा दायर किया है.
इन छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षाओं में एशियाई मूल के अमरीकी छात्रों के साथ भेदभाव किया है. ये छात्र यूनिवर्सिटी की नीतियों से नाराज़ हैं.
स्टूडेंट्स फ़ॉर फ़ेयर एडमिशन्स नाम के इस समूह का दावा है कि यूनिवर्सिटी ने काले और गोरे अमरीकी छात्रों के आवेदनों को स्वीकार किया जबकि योग्य एशियाई छात्रों के आवेदनों की छटनी कर दी गई.
अपनी शिक़ायत में छात्रों ने कहा है कि साल 2013 में आई एक रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन भेदभाव की बात को मान चुका है, लेकिन बाद में यूनिवर्सिटी ने अपनी इस रिपोर्ट को दबा दिया.
यूनिवर्सिटी ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और एक आधिकारिक बयान में कहा है कि यूनिवर्सिटी में दाख़िला लेने वाले एशियाई अमरीकी छात्रों की संख्या बीते सालों में बढ़ी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












