You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: बसपा को अधिक सीटें देने को तैयार हैं अखिलेश यादव
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करना उनका लक्ष्य है और इसके लिए वह 2019 में बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
अखिलेश ने कहा कि वह बीजेपी के हर प्रत्याशी की हार देखना चाहते हैं और इसके लिए किसी के साथ भी गठबंधन को तैयार हैं. इतना ही नहीं, अखिलेश ने यह भी कहा कि वह सीटों को लेकर भी समझौता करने को तैयार हैं. अगर ऐसा करने से बीजेपी को आम चुनाव में हराया जा सकता है तो वह ऐसा करेंगे.
मैनपुरी में अखिलेश ने कहा,''हमारा बीएसपी के साथ गठबंधन है और यह जारी रहेगा. बीजेपी को हराने के लिए अगर दो-चार सीटों का बलिदान भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे.''
प्रणब मुखर्जी बैकअप प्लान का हिस्सा
फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी साल 2019 के चुनावों में कामयाबी हासिल नहीं कर पाते हैं तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस प्रणब मुखर्जी को 'सर्वसम्मत उम्मीदवार' के रूप में आगे कर सकता है.
अखबार के मुताबिक आरएसएस ने एक बैकअप प्लान तैयार तैयार किया है और अगर मोदी फिर जीतने में नाकाम रहे तो इस प्लान पर काम होगा.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में शनिवार को इस बारे में संपादकीय भी छापा था.
दिल्ली में समय से चार दिन पहले मॉनसून
हिंदुस्तान के मुताबिक मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज़्यादातर हिस्सों में दस्तक देने के बाद मानसून 15 जून से पहले उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा.
दिल्ली में इसके तय समय से चार दिन पहले आने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मानसून के पहुँचने की तिथि 29 जून है, लेकिन इसके 25-26 जून तक राजधानी में दस्तक देने की उम्मीद है.
'नकद नारायण' पर भरोसा बढ़ा
जनसत्ता के मुताबिक रिज़र्व बैंक ने अर्थव्यवस्था में नकदी के चलन को लेकर रिपोर्ट जारी की है.
रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के 19 महीने के बाद देश की जनता के हाथ में नकदी का आंकड़ा दोगुने से ज़्यादा हो गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)