ब्लॉग: भारत और चीन की नई नज़दीकियों का राज़ क्या है?

    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

ज़रा सोचिए, भारत और चीन के बीच पिछले साल डोकलाम में महीनों तक तना-तनी चली थी लेकिन आज दोनों देशों के बीच नफ़रतें काफ़ी घटी हैं. बल्कि पिछले कुछ हफ़्तों में अचानक से भारत और चीन एक दूसरे के निकट आते नज़र आरहे हैं.

इसकी शुरुआत अप्रैल के आख़री दिनों में चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक बात चीत से हुई.

इन नज़दीकियों के कई कारण हैं. एक ख़ास वजह है अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरफ़ से चीन पर स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ लगाए जाने की घोषणा का किया जाना. चीन और अमरीका के बीच "व्यापार युद्ध" कुछ महीने पहले से ही जारी था. अब चीन ने भी अमरीका के ख़िलाफ़ क़दम उठाए हैं जिसके कारण इसमें तेज़ी आई है.

घोषणा

चीन के माल पर लगे अमरीकी टैरिफ ने चीन को रूस के और क़रीब कर दिया है और अब चीन, आपसी मतभेद अलग करके, भारत के क़रीब भी आ रहा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के ख़िलाफ़ सीधे तौर पर कोई क़दम नहीं उठाया है लेकिन राष्ट्रपति बुश और राष्ट्रपति ओबामा के समय वाली रिश्तों में गर्मजोशी ग़ायब है.

भारत ट्रंप की "कभी हाँ-कभी ना" वाली पालिसी से उलझन में है. दूसरी तरफ़ अमरीका-चीन व्यापर युद्ध और दूसरे बड़े देशों के खिलाफ उठाए क़दम का बुरा असर भारत पर भी पड़ सकता है.

उधर ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमरीका का अलग होना और इसके बाद ईरान पर सख्त पाबंदियां लगाना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है.

ईरान भारत का तीसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक है. अगर अमरीका ने भारत को इस बात के लिए मजबूर किया कि वो ईरान से तेल खरीदना बंद करे तो इससे भारत की अर्थव्यवस्था कमज़ोर हो सकती है.

हालांकि भरतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले हफ्ते बड़े उत्साह के साथ कहा था कि भारत केवल संयुक्त राष्ट्र के ज़रिए लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करेगा लेकिन अगर ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापर करने वाली भारतीय कंपनियों को निशाना बनाया तो भारत के पास इसका पालन करने के अलावा कुछ अधिक विकल्प नहीं होगा .

साथियों की नाराज़गी

इधर हाल की अमरीकी की कई नीतियों के कारण कई देश नाराज़ हैं.

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ सम्मलेन पर रज़ामंदी करके ट्रंप ने जापान को थोड़ा बहुत नज़र अंदाज़ ज़रूर किया है. जापान उत्तर कोरिया के नेता पर बिलकुल भरोसा नहीं करता

इस पृष्ठभूमि में कनाडा में जी7 में शामिल दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है.

जी 7 देशों का ये 44 वां सम्मलेन है जिस में विश्व की कई बड़ी समस्याओं पर विचार होगा. आम तौर से इस सालाना सम्मलेन में इन देशों के बीच गर्मजोशी वाले रिश्ते उजागर किए जाते हैं और मतभेदों पर लीपापोती की जाती है.

लेकिन इस बार राष्ट्रपति ट्रंप सम्मलेन में खुद को अकेला महसूस करेंगे. इस ग्रुप के नेता ट्रंप से सख्त नाराज़ हैं. अब देखना है कि पहले वाला वातावरण नज़र आएगा या नहीं.

अकेला पड़ेगा अमरीका?

जी 7 के सदस्य देशों में अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ़्रांस, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं. रूस और चीन इस क्लब के सदस्य नहीं हैं. भारत भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है. बड़े देशों का ये विशेष क्लब हाल के कुछ वर्षों में संगठित रूप से रूस और चीन की बढ़ती शक्ति पर अंकुश लगाने का प्रयास करता आ रहा है.

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि ये पश्चिमी और विकसित देशों का एक शक्तिशाली ग्रुप है जो द्वितीय विश्वयुद्ध की एक तरह से विरासत है. हालांकि इस युद्ध में अमरीका और सोवियत यूनियन एकजुट होकर जर्मनी और जापान के खिलाफ लड़े थे.

लेकिन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद एक नया विश्व क्रम बना जिसमें अमरीका, जर्मनी, जापान और यूरोप एक तरफ़ और कम्युनिस्ट रूस और इसके दोस्त देश दूसरे ख़ेमे में जा गिरे.

दोनों खेमों के बीच कोल्ड वॉर दशकों तक चला. 1991 में सोवियत यूनियन के बिखरने के बाद अमरीका ने इस वर्ल्ड आर्डर का नेतृत्व किया. अमरीका ने हमेशा से अपने सहयोगी देशों को साथ लेकर चलने की कोशिश की.

लेकिन 2016 में डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अब एक नया विश्व क्रम बनता दिखाई देता है. जहाँ दो शत्रु देश अब आपस में क़रीब आते दिखते हैं और मित्र देश आपस में विभाजित.

क्या जी7 की परंपरागत एकता क़ायम रहेगी? या फिर इसी सम्मलेन से एक नए वर्ल्ड आर्डर का पुनर्निर्माण होगा? इन सवालों का जवाब फ़िलहाल यक़ीनी तौर पर नहीं दिया जा सकता लेकिन रुझान एक नए दौर की तरफ जाने के ही मिल रहे हैं, एक ऐसा दौर जिसमें अमरीका खुद को अकेला महसूस कर सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)