You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पांच बड़ी ख़बरें: कैराना का असर, किसानों के लिए गन्ना पैकेज
कैराना का असर, किसानों के लिए गन्ना पैकेज
लोकसभा उपचुनाव के नतीज़ों के बाद मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए सात हज़ार करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर काम कर रही है.
देश भर के गन्ना किसानों का 22 हज़ार करोड़ रुपये चीनी मिलों पर उधार है और इसमें आधे से ज़्यादा पैसे उत्तर प्रदेश के किसानों का बकाया है.
ईडी के सामने पेश हो सकते हैं चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस केस में अपना बयान दर्ज कराने के लिए आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हो सकते हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मसले पर ईडी को चिदंबरम के ख़िलाफ़ 5 जून तक कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दे रखा है.
ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी का कहर
ग्वाटेमाला के फ़्यूएजो ज्वालामुखी के विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. ज्वालामुखी से निकलने वाली राख आसमान में 10 किलोमीटर ऊंचाई तक गई.
विश्व पर्यावरण दिवस का मेजबान भारत
भारत की मेजबानी में हो रहे 43वें विश्व पर्यावरण दिवस के लिए इस बार की थीम रखी गई है, 'प्लास्टिक कचरे को हटाओ.'
इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि, दुनिया भर के पर्यावरण मंत्री, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को संबोधित करेंगे.
जारी है शिलॉन्ग का संकट
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के पंजाबी लेन इलाके से शुरू हुई हिंसा के बाद पूरे शहर में तनाव बना हुआ है.
हालात पर नियंत्रण रखने के लिए वहां केंद्रीय अर्धसैनिकों के क़रीब 1000 जवान भेजे गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)