You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भाजपा: संयुक्त विपक्ष से पिछड़ी, कैराना में हुई हार
लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के गुरुवार को आए नतीजे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए झटके के तौर पर देखे जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ संयुक्त विपक्ष ने 11 उपचुनाव जीतकर सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगियों को तीन सीटों पर समेट दिया.
गुरुवार को 11 राज्यों की चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों के परिणाम आए.
उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा उपचुनाव केंद्र और राज्य दोनों ही जगहों पर प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था.
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के समर्थन से राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने कैराना सीट बीजेपी से छीन ली है.
कैराना की सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद ख़ाली हुई थी.
बीजेपी ने हुकूम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा था.
इस चुनाव को गोरखपुर और फूलपुर के बाद यूनाइटेड विपक्ष और भाजपा के बीच की बड़ी टक्कर माना जा रहा था.
गोरखपुर और फूलपुर में भारतीय जनता पार्टी को विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार से हार का मुँह देखना पड़ा था.
इसके बाद से ही कैरान उपचुनाव पर लोगों की नज़रें टिकी हुई थी.
कैराना समेत चार संसदीय क्षेत्र के लिए उप चुनाव हुए हैं, जबकि 10 विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव हुआ है. कर्नाटक की आरआर नगर सीट कांग्रेस ने जीत ली है.
महाराष्ट्र में पालघर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है जबकि वो भंडारा-गोंदिया सीट हार गई है.
नगालैंड की सीट बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी ने जीती.
उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट सपा ने बीजेपी से छीन ली है जबकि बिहार की जोकीहाट सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जेडीयू को हराया.
झारखंड में विधानसभा की दो सीटें पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की झोली में गई हैं जबकि पश्चिम बंगाल में एक सीट टीएमसी ने बरकरार रखी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)