कर्नाटक चुनाव: वोटिंग से गिनती तक

कर्नाटक चुनाव

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर है.
कर्नाटक चुनाव

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, जोश से लबरेज़ बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं. ढोल-नगाड़ों और बम-पटाखों के साथ खुशी मनाई जा रही है.
कर्नाटक चुनाव

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बीजेपी भले ही सीटों के लिहाज़ से सबसे आगे है लेकिन अभी भी बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर बनी हुई है.
कर्नाटक चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऐेसे में सरकार गठन के लिए तीसरे नबंर पर बनी हुई जेडीएस का रोल अहम हो गया है. सबकी नज़रें इस पार्टी पर टिकीं हुई हैं.
कर्नाटक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वहीं आंकड़ों के लिहाज़ से पिछड़ी कांग्रेस जेडीएस के सहारे स्थिति अपने पक्ष में करने में जुटी है. कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने की बात कही है.
कर्नाटक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अगर कांग्रेस सबकुछ करने में नाकाम रहती है तो राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद की ये पहली बड़ी हार होगी.
कर्नाटक चुनाव

इमेज स्रोत, TWITTER@BSYBJP

इमेज कैप्शन, इससे पहले बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने घोषणा कर दी थी कि वो ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे और 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे.
कर्नाटक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हालांकि ये देखना बाकी है कि सत्ता की चाबी किसके हाथ आएगी.
कर्नाटक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए 12 मई को चुनाव हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)