You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: ब्रिटेन में कर्ज़ की वसूली का केस हारे विजय माल्या
टाइम्स ऑफ इंडिया ने विजय माल्या की ख़बर को जगह दी है.
अख़बार लिखता है कि फ़रार चल रहे विजय माल्या को ब्रिटेन की एक अदालत से बड़ा झटका लगा है.
वे ब्रिटेन में भारतीय बैंकों द्वारा फाइल किए गए करीब 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज़ का मुकदमा हार गए हैं.
भारत के 13 बैंकों के समूह ने माल्या से वसूली के लिए एक मामला दर्ज कराया था. इस मामले में ब्रिटेन कोर्ट में माल्या की याचिका खारिज हो गई है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने आजमढ़ की एक घटना को जगह दी है. जिसमें मोहम्मद शफ़ी नाम के एक शख़्स ने 16 साल की एक लड़की को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया.
करीब 80 फ़ीसद तक जल चुकी इस लड़की के हवाले से अख़बार ने लिखा है, "शफ़ी ज़बरन उसके घर में घुस आया और मोबाइल नंबर मांगने लगा. लेकिन जब उसने नंबर देने से मना कर दिया तो उसने छेड़छाड़ के बाद उस पर केरोसिन का तेल डालकर जला दिया."
फिलहाल वाराणसी में लड़की का इलाज चल रहा है .
इंडियन एक्सप्रेस ने भारत में उत्तर प्रदेश के अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक सीधी बस सेवा शुरू किए जाने की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.
अख़बार लिखता है कि अपने चार साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार नेपाल जा रहे हैं.
संभव है कि प्रधानमंत्री इस दौरान अयोध्या से जनकपुर तक की सीधी बस सेवा की घोषणा भी कर दें.
इसके अलावा जनकपुर के विकास के लिए आर्थिक सहायता की भी घोषणा की जा सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बहुमत के साथ आती है तो वे प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि 2019 में वो प्रधानमंत्री नहीं होंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार लिखता है कि संभवत: ये पहला मौक़ा है जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने की बात कही है.
एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा, "यह निर्भर करता है... यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी कैसा प्रदर्शन करती है. अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आती है तो बिल्कुल."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)