उन्नाव रेप केस: कोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार ने दिलाया भरोसा

उन्नाव रेप मामला

इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA/BBC

    • Author, समीरात्मज मिश्र
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

उन्नाव ज़िले में नाब़ालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार का मामला अब प्रशासनिक तंत्र की सीमाएं लांघकर हाईकोर्ट तक पहुंच गया है.

इस मामले में सीबीआई जांच कराने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट पहले ही स्वीकार कर चुका है और अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी पुलिस हिरासत में पीड़ित लड़की के पिता की मौत का स्वत: संज्ञान लिया है.

कोर्ट ने 12 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की है और इस मामले में एक एमिकस क्यूरी(कोर्ट का सहयोगी) को भी नियुक्त किया है.

इस बीच राज्य सरकार की ओर से मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम पीड़ित लड़की के गांव पहुंची और लड़की समेत परिवार के दूसरे सदस्यों को भी गांव लेकर गई.

लखनऊ ज़ोन के एडीजी राजीव कृष्ण बुधवार सुबह टीम के अन्य सदस्यों के साथ उन्नाव में माखी गांव स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन लोगों ने पीड़ित लड़की, उसके परिवार वालों और विधायक पक्ष के कुछ लोगों से भी पूछताछ की.

उन्नाव रेप मामला

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra/BBC

इसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने मीडिया को बताया, "हमने हर पहलू की जांच की है और शाम तक राज्य सरकार को अंतरिम रिपोर्ट भेज देंगे. एसआईटी पर कोई दबाव नहीं है, यह स्वतंत्र रूप से काम कर रही है. पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी."

उन्होंने कहा,"पीड़ित परिवार का एक रिश्तेदार दिल्ली में रहता है, इसलिए अब ये परिवार को तय करना है कि वो अपने गांव में रहना चाहते हैं या दिल्ली में रहना चाहते हैं."

'पति को फंसाया जा रहा है'

वहीं बुधवार सुबह बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने राज्य के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से मुलाक़ात की और कहा कि उनके पति को षडयंत्र के तहत फँसाया जा रहा है.

संगीता सेंगर ने पीड़ित लड़की के आरोपों को झूठा बताते हुए उसका नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. संगीता सिंह उन्नाव ज़िला पंचायत की अध्यक्षा भी हैं.

एसआईटी टीम के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी माखी गांव का दौरा किया. उन्नाव की पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता अनु टंडन और सपा की प्रदेश सचिव नीलम रोमिला सिंह भी पीड़ित लड़की के घर पहुंचीं.

इस बीच, सोशल मीडिया में इस तरह के कई ऑडियो टेप भी सामने आए हैं जिनमें पीड़ित पक्ष को विधायक और उनके लोग कथित तौर पर धमकी दे रहे हैं.

एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें पीड़ित लड़की का पिता मरने से पहले उन लोगों का नाम ले रहा है जिन्होंने उसकी पिटाई की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)