दलितों के भारत बंद का असर, तस्वीरों में

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में सोमवार को कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया.

भारत बंद को कई राजनीतिक दलों और कई संगठनों ने समर्थन भी दिया है. संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए.

एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में भारत के कई हिस्सों में भारत बंद के दौरान दलितों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान कई राज्यों में हिंसा भी हुई.

देखिये, भारत के अलग-अलग हिस्सों से आई प्रदर्शन की तस्वीरें.

दिल्ली में प्रदर्शन

बिहार

हरियाणा

पंजाब

कोलकाता

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)