प्रेस रिव्यू: चीन से रिश्ते सुधारने के लिए दलाई लामा से दूरी?

इमेज स्रोत, Getty Images
आज सभी अख़बारों का पहला पन्ना होली के रंगों से सराबोर है. दफ़्तरों, स्कूल-कॉलेज और सड़कों पर होली खेलते लोगों की तस्वीरें प्रमुखता से छपी हैं.
अमर उजाला ने भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों की होली खेलती तस्वीर छापी है.
अमर उजाला ने पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को जगह दी है जिसमें उन्होंने गुरुवार को कहा था कि आतंकवाद पर कार्रवाई किसी धर्म के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं है.
मोदी ने ये बात जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला की मौजूदगी में दिल्ली में हुए इस्लामिक हैरिटेज कॉन्फ़्रेंस के दौरान कही. सभी अख़बारों ने इस बयान को पहले पन्ने पर जगह दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दलाई लामा से दूरी?
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारत सरकार ने वरिष्ठ मंत्रियों और नौकरशाहों से कहा है कि चीन के साथ रिश्ते काफ़ी नाज़ुक दौर से गुज़र रहे हैं, इसलिए वो दलाई लामा के कार्यक्रमों से दूर रहें.
अख़बार के अनुसार विदेश सचिव विजय गोखले ने इससे जुड़ा एक सरकारी नोट जारी किया है. ग़ौरतलब की चीन दलाई लामा को ख़तरनाक पृथकतावादी बताता है. इन दिनों दलाई लामा के चीन से भारत आने के 60वीं जयंती के सिलसिले में कई कार्यक्रम हो रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
बढ़ेगी भगौड़ों की मुश्किल?
सभी अख़बारों ने भगौड़ा आर्थिक अपराध विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी वाली ख़बर को प्रकाशित किया है.
दैनिक जागरण के अनुसार, पैसा लेकर भागने पर ज़ब्त होगी देश-विदेश की संपत्ति.
इस विधेयक में ये प्रावधान है कि जिसके ख़िलाफ़ किसी अधिसूचित अपराध में अदालत ने वॉरंट जारी किया है और फिर अभियोग से बचने के लिए देश छोड़ दिया है, उसे भगौड़ा आर्थिक अपराधी माना जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
बुरा न मानो होली है
लेकिन आज का सबसे मज़ेदार फ़्रंट पेज नवभारत टाइम्स का है- बुरा न मानो होली है कि तर्ज़ पर अख़बार ने कई व्यंगात्मक हेडलाइनें दी हैं. ये ज़रूर है कि अख़बार ने छोटे से फ़ॉन्ट में 'फ़ाल्स न्यूज़' लिख दिया है.
एक हेडलाइन है, "महंगा पड़ेगा व्हाट्सऐप पर गुड मॉर्निंग मेसेज भेजना, देना होगा 18 प्रतिशत जीएसटी."
ज़ाहिर है कि ये सिर्फ़ मज़ाक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












