You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#HerChoice : 'मैं विकलांग हूं, वो नहीं, हम लिव-इन रिलेशनशिप में रहे'
कभी-कभी वो यह भी भूल जाता था कि मेरे पास एक हाथ नहीं है.
अगर आपने खुद को वैसे ही स्वीकार किया है जैसे आप हैं तो आपके आस-पास के लोग भी आपको आसानी से स्वीकार कर लेते हैं.
वो एक सशक्त आदमी थे, एक संपूर्ण व्यक्ति, उन्हें कोई भी लड़की मिल सकती थी. लेकिन वो मेरे साथ थे. हम एक साथ एक ही घर में बिना शादी रहना शुरू कर चुके थे.
लेकिन शादी किए बिना एक साथ रहने का फैसला आसान नहीं था.
इसकी शुरुआत तब हुई जब मैंने मां की मेरी शादी की इच्छा को पूरा करने के लिए एक वैवाहिक वेबसाइट पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाई.
मैं 26 साल की हो गई थी और मेरी मां को लगा कि यह शादी का सही समय है.
बचपन में एक दुर्घटना के दौरान मेरा एक हाथ कट गया था, इसलिए मैं अपनी शादी को लेकर उसकी चिंता को समझ सकती थी.
एक दिन, मुझे वैवाहिक साइट पर एक प्रस्ताव मिला. यह आदमी पेशे से इंजीनियर और मेरी ही तरह एक बंगाली भी था. हालांकि वो किसी दूसरे शहर का रहने वाला था.
#HerChoice 12 भारतीय महिलाओं के वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित बीबीसी की विशेष सिरीज़ है. ये कहानियां 'आधुनिक भारतीय महिला' के विचार और उसके सामने मौजूद विकल्प, उसकी आकांक्षाओं, उसकी प्राथमिकताओं और उसकी इच्छाओं को पेश करती हैं.
मुलाक़ात का फ़ैसला
लेकिन मैं कुछ भी तय कर पाने में असमर्थ थी. इसलिए मैंने लिखा, अभी शादी के लिए तैयार नहीं हूं. इसके बावजूद उसका जबाव आया, 'फिर भी, हम बात कर सकते हैं.'
मैं एक फ्लैट में दो दोस्तों के साथ रहती थी. उन्होंने मुझसे कहा कि वो व्यक्ति धोखेबाज़ हो सकता है, जो मेरा इस्तेमाल करने के बाद मुझे छोड़ सकता है.
मुझे दो बुरे रिश्तों का अनुभव था और ये मुझे अच्छे से पता था कि अगली बार मुझे क्या नहीं करना है.
वास्तव में मैं नए रिश्ते के लिए तैयार भी नहीं थी, लेकिन मैं अपने जीवन को अकेले भी नहीं जीना चाहती थी. यही कारण है कि मैंने उनसे बातचीत शुरू कर दी.
और उनका नाम मेरे मोबाइल में 'टाइमपास' के नाम से सेव किया. फिर एक दिन, हमने मुलाक़ात का फ़ैसला किया. मैंने उनसे पहले ही बता रखा था कि मेरा एक हाथ नहीं है.
फिर भी मेरे मन में उनकी प्रतिक्रिया को लेकर डर था. वो फरवरी का महीना था. मैं अपने ऑफिस के कपड़ों में थी. मैंने केवल लिपिस्टिक और आइलाइनर लगा रखे थे.
हम सड़क के किनारे घूमते हुए बतियाते रहे और इस दौरान एक-दूसरे में कई चीज़ें समान पाईं. धीरे-धीरे, हम दोस्त बन गए.
वो शांत व्यक्ति थे और अपने तरीके से मेरा ख्याल रखा करते थे. वो यह निश्चित करते थे कि मैं सुरक्षित अपने घर लौटूं.
कभी-कभी तो वो देर होने के बावजूद मुझे घर छोड़ते थे. अगर कोई और उपाय नहीं होता और मुझे अकेले जाना पड़ता तो वो कहते कि रात 10 बजे से पहले घर पहुंच जाऊं.
मुझे नहीं पता था कि मैं एक अच्छी पत्नी बनूंगी या नहीं, लेकिन उनमें एक अच्छे पति के सभी गुण मौजूद थे.
लिव-इन रिलेशन
मुझे यह नहीं पता था हमारा यह रिश्ता किस ओर बढ़ रहा था, लेकिन हम दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा था.
एक बार जब मैं बीमार पड़ी तो वे दवाएं लेकर आए और अपने हाथों से खिलाया. वो पहला मौका था जब उन्होंने अपनी बाहों में मुझे लिया था. वो एक अद्भुत दिन था.
उसके बाद, जब हम टहलने जाते, एक-दूसरे का हाथ थामते थे- मेरा दाहिना हाथ. कुछ महीनों के बाद, फ्लैट में साथ रहने वाली मेरी साथी की शादी हो गई.
मेरे लिए समूचे फ्लैट का अकेले किराया दे पाना मुश्किल था. उसी दौरान, मेरे वैवाहिक साइट के मित्र के फ्लैट के साथ वाला कमरा खाली हुआ. मैं वहां चली गई.
वास्तव में, यह दिखावा मात्र था कि हम साथ नहीं रह रहे, जबकि हम ऐसा ही कर रहे थे.
लेकिन जब मेरी मां वहां मुझसे मिलने आईं तो उन्हें शायद ये समझ आ गया कि हम दोनों एक साथ रह रहे हैं. अब हम एक दूसरे को और भी करीब से जानने लगे.
इस दौरान मेरी विकलांगता से जुड़े मेरे सभी डर गायब हो गए, जब उन्होंने देखा कि मैं घर के सभी काम आसानी से कर लेती हूं. फिर हमने जॉब बदला और घर भी.
इस बार हम तैयार थे. हम जानते थे कि एक लिव-इन रिलेशन केवल यौन इच्छाओं को पूरा करने को लेकर नहीं है.
इसका मतलब है कि पूरे जीवन को अच्छी तरह एक-दूसरे से साझा करना. यह एक दूसरे का साथ और स्वीकृति का वादा है.
शायद यही कारण है कि हमारी अदालत ने भी इसे मान्यता दी है. उन्हें खाना पकाना नहीं आता था, और ना ही मुझे. लेकिन, धीरे-धीरे मैंने सबकुछ सीख लिया.
मां मुझसे मिलने आईं...
मुझे अपने विषय में जो भी संदेह था अब वो साफ हो चुका था. मैं यह समझती थी कि हालांकि मैं रोमांटिक नहीं हूं, मुझमें अच्छी पत्नी बनने की क्षमताएं हैं.
वो भी इसे अच्छी तरह समझते थे. लेकिन उनके परिवार की आंखों में मैं आम महिलाओं की तुलना में कम सक्षम महिला थी. वो अपने माता-पिता के अकेले बेटे थे.
जब उन्होंने उनसे मेरे बारे में बताया तो उनकी मां ने कहा, 'दोस्ती तक तो ठीक है लेकिन ऐसी लड़की से शादी करने की बात भूल जाओ.'
लोग पहले से ही क्यों अंदाजा लगा लेते हैं? और मैं उनकी सोच को लेकर चिंता क्यों करूं? मैं अपने जीवन और पसंद नापसंद को सीमित क्यों करूं?
मुझे मेरे जैसा ही विकलांग जीवनसाथी पाने के बारे में क्यों सोचना चाहिए? मेरे भी आम महिलाओं की तरह सपने, इच्छाएं थी.
वैसे जीवनसाथी पाने की इच्छा थी जो बाकी सब चीज़ों से अधिक मुझे समझ सके.
तब उन्होंने मुझे अपने माता-पिता से फ़ोन पर बिना ये बताए कि मैं ही वो विकलांग लड़की हूं, बातें करने को कहा.
वो चाहते थे कि उनके माता-पिता मुझे एक व्यक्ति के रूप में पहले जानें.
जब से मैंने अपना हाथ खोया, तब से मुझ पर यह दबाव रहा कि मैं वो सभी काम कर सकूं जो एक शारीरिक रूप से सक्षम लड़की कर सकती है.
आखिरकार जब वो मुझे देखने आए, तब भी उन्होंने मेरा उन्हीं सब चीज़ों पर आकलन करने की कोशिश की.
उन्हें दिखा कि मैं एक सामान्य सक्षम लड़की की तरह सभी घरेलू काम कर सकती हूं.
चाहे सब्जियां काटनी हो, खाना पकाना हो, बेडशीट बदलने हों, बर्तन मांजने हो या घर की सफाई करनी हो. मैं सभी काम एक हाथ से कर सकती हूं.
जल्द ही उनके माता-पिता ने इस धारणा को छोड़ दिया कि मेरी विकलांगता ने मेरी क्षमताएं सीमित कर दी होंगी.
आज, हमारी शादी के एक साल बाद भी, हमारा प्यार बढ़ता ही जा रहा है. लिवइन रिलेशन और शादी के दौरान मेरी शारीरिक अपंगता बाधाएं नहीं बनीं.
आज मैं यह सोच रही हूं कि क्या मैं एक बच्चे की देखभाल कर सकूंगी. और इसका जवाब भी है.
जब आपको खुद पर भरोसा होता है, तो आपके आस पास रहने वाले लोग भी मां बनने की मेरी क्षमता पर यकीन करेंगे.
(यह कहानी उत्तर भारत में रहने वाली एक महिला की है जिनसे बात की बीबीसी संवाददाता इंदरजीत कौर ने. महिला के आग्रह पर उनकी पहचान गुप्त रखी गई है. इस सिरीज़ की प्रोड्यूसर दिव्या आर्य हैं.)