एलओसी पर फायरिंग, चार भारतीय जवानों की मौत

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, जम्मू-कश्मीर से, बीबीसी हिंदी के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास राजपुरा सेक्टर में रविवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान मारे गए हैं.

मारे गए जवानों की पहचान कैप्टन कपिल कंडु, हवलदार रोशन लाल, राम अवतार और शुभम सिंह के रूप में हुई है.

पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में राजौरी सेक्टर में सीमा के आसपास कई इलाक़े भी प्रभावित हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़, पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह से ही नियंत्रण रेखा के पास पूंछ और राजौरी सेक्टर्स में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबरी शुरू की जिसमें 15 वर्षीय एक लड़की और सेना का एक जवान भी घायल हो गए.

संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप

राजौरी के कलेक्टर शाहिद इक़बाल चौधरी ने बताया कि जिन इलाकों में गोलाबारी हो रही है वहां काफी तनाव बना हुआ है.

इक़बाल चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि अगले तीन दिन तक नियंत्रण रेखा के क़रीब 84 स्कूलों को बंद किया गया है.

पिछले महीने भी नियंत्रण रेखा के पास हुई पाकिस्तानी गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे. इनमें आठ आम नागरिक और सुरक्षाबलों के छह जवान शामिल थे.

भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाते रहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)