69वें गणतंत्र दिवस पर सैन्य ताक़त, संस्कृति का प्रदर्शन

भारत अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली में राजपथ पर परेड का आयोजन किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगे को सलामी दी और वीरता पुरस्कार बांटे.

उन्होंने वायु सेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया. यह सम्मान शांति के समय दिया जाने वाला देश का सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है.

इसके बाद परेड की शुरुआत हुई जिसमें राष्ट्रपति कोविंद ने तीनों सेना की सलामी ली. परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने किया जबकि इसके उप कमांडर राजपाल पुनिया थे.

राजपथ पर विहंगम परेड

उनके पीछे परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित सैनिक और उनके पीछे आसियान देशों का दस्ता आया.

इस दौरान भारत ने अपने सैन्य ताक़त का प्रदर्शन किया. इसमें टी 90 भीष्म टैंक, बीएमपी 2, ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली, स्वदेशी रडार स्वाथि, पुल बिछाने वाले बीएलटी टैंक 72, बॉलवे मशीन पिकाटे, आकाश हथियार प्रणाली इत्यादि प्रदर्शित किए गए.

61वीं कैवलरी, पंजाब रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री, डोगरा रेजिमेंट, लद्दाख स्काउट्स, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी और 123 इन्फैंट्री बटालियन, अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ ऊंट दस्ता, भारतीय तट रक्षक, सशस्त्र सीमा बल, इंडो तिब्बती सीमा पुलिस, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के दल भी परेड में शामिल हुए.

परेड में देश की बहुरंगी संस्कृति से सजी झांकियां भी प्रदर्शित की गई. राज्यों और मंत्रालयों समेत 23 झांकियों ने राजपथ की शान बढ़ाई.

बीएसएफ की महिला जवानों ने बाइक पर अपने करतब दिखाए.

10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष थे मुख्य अतिथि

यह पहली बार है जब गणतंत्र दिवस समारोह में एक से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है.

आसियान देशों थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामांर, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई के राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विदेशी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्रीगण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)