दिल्ली: कारखाने में आग लगी, 17 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके में बने बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम एक कारखाने में लगी आग में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने दमकल अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि आग दो मंज़िला इमारत में लगी. पहली मंज़िल पर पटाख़े थे जिनमें लगी आग जल्द ही दूसरी मंज़िल पर रबर के कारखाने में फैल गई.
पुलिस ने पहले सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी. बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर खेद जताते हुए एक ट्वीट में कहा है कि वो राहत और बचाव कार्य पर नज़र बनाए हुए हैं.
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








