नज़रिया: 'राजनीति के लिए रजनीकांत की उम्र ज़्यादा हो चुकी है'

    • Author, टी. आर. रामचंद्रन
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

रजनीकांत ने पहली बार 20 साल में यह घोषणा की है कि वह राजनीति में आ रहे हैं. अब तक उन्होंने ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी.

इसके अलावा लोगों में यह आशंकाएं थीं कि वह क्या यह घोषणा करेंगे?

रजनीकांत ने हालांकि घोषणा तो कर दी है लेकिन वो राजनीतिक दल कब तक बनायेंगे इसकी कोई तारीख़ मुकर्रर नहीं की है. कुछ चीज़ें उन्होंने हवा में छोड़ दी हैं तो इस वजह से लोगों में शंका है कि क्या रजनीकांत वाक़ई में गंभीर हैं भी या नहीं.

तमिलनाडु का इतिहास बदलेगा

हालांकि उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है तो उन्हें राजनीति में आना ही होगा. लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि राजनीति में आने के बाद क्या उन्हें वही सफ़लता मिलेगी जो फ़िल्म उद्योग से आने वाले एमजीआर और जयललिता को मिली है.

हाल के दिनों रजनीकांत की प्रसिद्धि कुछ कम नहीं हुई है लेकिन उनकी उम्र ज़्यादा है. वह अभी 67 साल के हैं और 2021 के चुनावों में उतरने की बात कर रहे हैं. तब वो 70 साल के हो चुके होंगे. उन्होंने अपने शुभचिंतकों से वादा ज़रूर किया है लेकिन क्या उस उम्र में वो मुख्यमंत्री बनकर राज्य चलाएंगे?

रजनीकांत ने यहां तक कहा कि अगर उनके मैनिफ़िस्टो के वादे पूरे नहीं हुए तो वह राजनीति छोड़ देंगे. लेकिन इस पर अभी कुछ कहना मुमकिन नहीं होगा.

रजनीकांत का वोटबैंक

तमिल फ़िल्म उद्योग का स्टार होने के नाते उनकी फैन फॉलोइंग ग़ज़ब की है. साथ ही जनता डीएमके और एआईएडीएमके को झेल रही है लिहाजा वह बदलाव चाहती है और चाहती है कि रजनीकांत राजनीति में आएं.

जनता का उत्साह देखकर लगता है कि अगर वो राजनीति में आ जाते हैं तो उनकी जीत होगी.

कमल हासन साथ देंगे

रजनीकांत से पहले तमिल फ़िल्म उद्योग के दूसरे बड़े स्टार कमल हासन ने भी राजनीति में आने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक वो इससे दूर हैं. हां रजनीकांत की घोषणा का कमल हासन ने स्वागत किया है और कहा है कि वो उनका साथ देंगे.

लेकिन एक अनिश्चितता आ खड़ी हुई है. क्योंकि 20 साल के बाद उन्होंने ऐसा फ़ैसला क्यों किया है, ऐसे सवाल भी हैं. एक चीज़ तय है कि अगर रजनीकांत की पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ती है तो डीएमके और एआईएडीएमके को कड़ी टक्कर मिलेगी.

तमिलनाडु में सिर्फ़ दो ऐसे बड़े फ़िल्म स्टार रहे हैं जिन्होंने राजनीति में भी अपनी बहुत बड़ी जगह बनायी है. रजनीकांत और कमल हासन राजनीति में आकर कामयाब होते हैं तो यह अगली पीढ़ी के स्टार होंगे.

(बीबीसी संवाददाता मोहम्मद शाहिद से बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)