मुंबई: आग लगने से 14 लोगों की मौत

मुंबई में आग

इमेज स्रोत, AMOL RODE/BBC MARATHI

इमेज कैप्शन, इमारत के टॉप फ्लोर के पब पर लगी आग

मुंबई के लोअर परेल इलाके की एक इमारत में शुक्रवार तड़के आग लगने से 14 लोगों की मौत और छह लोगों के झुलसने की ख़बर है.

बीएमसी आपदा प्रबंधन के मुताबिक, आग में झुलसे लोगों को केएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें दो की हालत गंभीर है. ये आग इलाके की कमला मिल्स कम्पाउंड में लगी थी.

बीबीसी मराठी की संवाददाता जाह्नवी मूले के मुताबिक, ''जहां ये आग लगी है. वहां कई मीडिया के दफ्तर, होटल हैं. इस वजह से यहां देर रात तक काफी चहल पहल रहती है. इमारत के टॉप फ्लोर पर एक पब था, वहीं आग लगी है. ये आग रात साढ़े 12 बजे लगी है. आग लगने के 10 मिनट बाद यहां चार से छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दाखिल हुईं. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.''

मुंबई में आग

इमेज स्रोत, AMOL RODE/BBC MARATHI

इमेज कैप्शन, घटनास्थल वाली जगह के पास लोगों की भीड़

घटनास्थल पर मौजूद एनएम जोशी पुलिस थाने के अधिकारी अहमद उस्मान पठान ने बीबीसी संवाददाता मानसी दाश को बताया, "केईएम अस्पताल के अलावा 13 लोगों को हिंदुजा अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है."

केईएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर निखिल ने बताया कि अस्पताल में कुल 25 लोगों को भर्ती कराया गया है जो आग से झुलस गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)