You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या लड़कियां लड़कों को स्टॉक करती हैं?
- Author, विकास त्रिवेदी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
'पुलिस एक औरत के ख़िलाफ़ स्टॉकिंग का केस कैसे दर्ज़ कर सकती है? ये हो ही नहीं सकता. इस बात को माना ही नहीं जा सकता.'
दिल्ली हाई कोर्ट ने ये बात एक महिला पर स्टॉकिंग का केस दर्ज कर गिरफ़्तारी किए जाने के एक मामले में पुलिस से कही. महिला वकील दीपा आर्या का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनके घर का दरवाज़ा तोड़कर उन्हें घर से घसीटकर बाहर निकाला. पुलिस ने ये कार्रवाई एक प्रॉपर्टी केस में जुड़ी शिकायत पर की थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच जनवरी को होने वाली सुनवाई से पहले रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है.
क्या महिलाएं स्टॉकिंग नहीं कर सकतीं, क़ानून क्या है?
इस सवाल का जवाब खोजने के क्रम में ये समझना ज़रूरी है कि स्टॉकिंग को लेकर नियम क्या हैं.
भारतीय दंड संहिता की धारा 354-D के मुताबिक़, अगर कोई महिला स्पष्ट तौर पर अपनी असहमति जता चुकी हो, इसके बावजूद कोई पुरुष उस महिला से संबंध बढ़ाने, पीछा करने की कोशिश या ऐसे घूरे जिससे महिला सहज महसूस न करे और मानसिक प्रताड़ना महसूस करे तो ऐसा करने वाले पुरुष को स्टॉकिंग का अपराधी माना जाएगा.
ये सारे काम अगर कोई पुरुष इंटरनेट, ई-मेल या फ़ोन के ज़रिए कर रहा है तो ये भी स्टॉकिंग ही मानी जाएगी. इसमें दोषी पाए जाने वाले पुरुष को पांच साल तक की सज़ा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है.
2012 में दिल्ली में निर्भया गैंग रेप केस के बाद 'क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट' के तहत 'स्टॉकिंग' यानी ग़लत इरादे से महिला का पीछा करने को दंडनीय अपराध माना गया था.
इस क़ानून पर गौर किया जाए तो ये मान लिया गया है कि स्टॉकिंग पुरुष ही कर सकता है.
पुरुषों के लिए नहीं है क़ानून?
शायद आपको ताज्जुब होगा कि अगर एक लड़के के साथ स्टॉकिंग की घटना होती है या एक महिला पुरुष का रेप करती है तो इसको लेकर कोई क़ानून नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील रेखा अग्रवाल बताती हैं, ''आईपीसी 354-डी सिर्फ़ पुरुषों पर लागू हो सकती है, ये औरतों पर नहीं लागू होगा. आईपीसी में महिलाओं की स्टॉकिंग को लेकर कोई स्पेशल क़ानून नहीं है. आज 21वीं सदी में जब हम मॉर्डन इंडिया की बात करते हैं तो जो काम लड़के कर सकते हैं, वो लड़कियां भी कर सकती हैं. इसमें स्टॉकिंग भी शामिल है. लड़कियों की स्टॉकिंग को लेकर कोई क़ानून नहीं है.''
राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम लड़कियों की ओर से स्टॉकिंग करने को लेकर कोई क़ानून न होने पर हैरानी जताती हैं.
वो कहती हैं, ''अगर महिलाएं कहती हैं कि बराबरी हो तो अपराध करने पर मिलने वाली सज़ा की भी बराबरी होनी चाहिए. अगर कोई महिला स्टॉक करती है तो इसको लेकर भी क़ानून होना चाहिए. अगर कोई पुरुष अपने साथ हुई स्टॉकिंग का सबूत देता है तो इसको लेकर भी कानून हो, जिसके तहत सजा दी जा सके.''
सुप्रीम कोर्ट के वकील ऋषि मल्होत्रा कहते हैं, ''अगर आप स्टॉकिंग की परिभाषा देखें तो ये मान लिया गया है कि अभियुक्त हमेशा पुरुष और पीड़ित हमेशा महिला ही होगी. इसमें आदमी के महिला का पीछा करने, घूरने की ही बात करता है. जब तक संशोधन करके क़ानून में 'आदमी' की जगह 'एनी पर्सन' यानी कोई भी शख्स (महिला, पुरुष दोनों) कर दिया जाए तो ज़्यादा ठीक रहेगा.''
जिन लड़कों के साथ लड़कियों ने की स्टॉकिंग!
अपने साथ हुई स्टॉकिंग के बारे में पंजाब के रहने वाले रज्जी एस बताते हैं. रज्जी बताते हैं, ''अजीब होता है कि दो आंखें आपको घूरती रहें. आप जहां जाएं, वहां पीछा करती रहें. ये बात सही है कि स्टॉकिंग लड़कियों के साथ ज़्यादा होती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि लड़कों के साथ नहीं होती हैं.''
रज्जी आगे बताते हैं, ''दो लोगों को रिश्ते में तब आना चाहिए, जब वो दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. लेकिन मेरे मामले में लड़की को मैं उस नज़र से प्यार नहीं करता था. दोस्त मानता था लेकिन वो चाहती थी कि मैं प्रॉपर ब्वॉयफ्रेंड बन जाऊं. मैं इसके लिए तैयार नहीं था. आए-दिन जबरन एक तरह से चिपकने की कोशिश करती थी. इन हरकतों की वजह से मैंने प्रताड़ित जैसा तो महसूस नहीं किया लेकिन मैं परेशान सा रहा था. दिक्कत ये भी है कि स्टॉकिंग कहां शुरू होती है और कहां ख़त्म इसको लेकर लोगों को सही से मालूम नहीं है.''
'लड़कों के लिए नहीं है राष्ट्रीय पुरुष आयोग'
पंकज दिल्ली में रहते हैं. पंकज बताते हैं, ''लोगों के बीच ये आम धारणा बनी हुई है कि लड़कियां स्टॉक नहीं कर सकतीं. लेकिन हकीक़त में ऐसा नहीं है. इसमें लड़कों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि अगर हमारे साथ स्टॉकिंग हुई है और हम किसी को बताएं तो कोई मानेगा नहीं. लड़कियों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग है लेकिन लड़कों के लिए राष्ट्रीय पुरुष आयोग जैसी कोई चीज़ नहीं है.''
अपने साथ हुई स्टॉकिंग के बारे में पंकज बताते हैं, ''एक लड़की थी. पहले मुझे लगा कि वो शायद मुझे पसंद करती है. ये बहुत कॉमन बात है. लेकिन उसका 'पसंद करना' धीरे-धीरे पीछे पड़ जाने जैसा हो गया. फ़ेसबुक से लेकर सामने आने तक. मैंने तंग आकर फ़ेसबुक से ब्लॉक कर दिया तो ऑफ़िस के सामने आकर खड़ी होने लगी. लगातार फोन करती रही. शादी करो, मुझसे मिलो वरना ये कुछ कर लूंगी जैसी धमकियां आम बात थीं. ये सब तब हो रहा था, जब मैंने अपनी तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं दिया, जिससे लगे कि मेरी उस लड़की में रुचि है. जब आपकी किसी में रुचि न हो और ऐसी हरकतें हों तो दिमाग बहुत टेंशन में रहता है. इससे बड़ी दिक्कत ये कि लड़कों की स्टॉकिंग हो सकती है, ये कोई मानेगा ही नहीं.''
हमने कुछ लड़कियों से भी ये सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी लड़कों की स्टॉकिंग की.
पहचान छिपाए रखने की शर्त पर इन लड़कियों ने कहा, ''हां फ़ेसबुक पर मैंने एक लड़के की स्टॉकिंग की थी. मैं उस लड़के पर पैनी नज़र रखती थी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे उसपर कोई असर होगा. दूसरी तरफ़ से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि हमारा उन्हें ऑनलाइन घूरना या मैसेज भेजना स्टॉकिंग जैसा कुछ हो रहा है.''
स्टॉकिंग होने पर क्या करें लड़के?
रेखा अग्रवाल कहती हैं, ''लड़कों के साथ अगर स्टॉकिंग की घटना होती है तो हैरेसमेंट की एफआईआर दर्ज की जा सकती है.
ऋषि मल्होत्रा कहते हैं, ''ये बहुत ग्रे एरिया है. स्टॉकिंग का कानून तो साफ तौर पर ये मानता है कि पुरुष ही स्टॉकिंग करते हैं. अगर रेप से जुड़ी आईपीसी की धारा 375 की बात करें तो उसमें भी रेप करने वालको पुरुष कहकर ही परिभाषित किया गया है. अगर आईपीसी की इन धाराओं की बात करें तो एक महिला को स्टॉकिंग या रेप के लिए नहीं गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.''
स्टॉकिंग होने पर लड़के क्या कर सकते हैं. इसका जवाब देते हुए ऋषि मल्होत्रा कहते हैं, ''लड़के स्टॉकिंग का कोई केस दर्ज ही नहीं कर सकते. कानून ने अभियुक्त सिर्फ पुरुष और पीड़ित सिर्फ महिला को माना है. ये भेदभाव करने वाला कानून है. आज की तारीख़ में अगर कोई लड़का कहे कि उसके साथ रेप हुआ है तो ये जान लें कि उसके पक्ष में कोई कानून नहीं है. सेक्सुअल हैरसमेंट को लेकर 354-ए है, उसकी परिभाषा के मुताबिक, उत्पीड़न करने वाला पुरुष ही होगा.''
वहीं, रेखा अग्रवाल कहती हैं, ''महिलाएं अगर स्टॉकिंग भी करती हैं तो वो सामने नहीं आ पाती हैं. एक तरह का डर महिलाओं के अंदर भी रहता ही है. महिलाओं के लिए भले ही कोई कानून नहीं है लेकिन स्टॉकिंग महिलाएं भी करती हैं.''
बातचीत के आख़िर में वकील ऋषि मल्होत्रा कहते हैं, ''सारे कानून में पुरुष की ही अभियुक्त माना गया. कुछ हुआ तो मैं खुद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करूंगा.''
हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि स्टॉकिंग की ज़्यादातर घटनाएं महिलाओं के साथ होती हैं.
'नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो' के मुताबिक, साल 2015 में 'स्टॉकिंग' के 6,266 मामले दर्ज हुए. ज़ाहिर है रिपोर्ट हुए ये सारे मामले महिलाओं के साथ हुई स्टॉकिंग के थे, पुरुषों के साथ हुई स्टॉकिंग के नहीं.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.