राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, @INCIndia

इमेज कैप्शन, राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर वडोदरा के सावली में उनका अभिनंदन करती महिलाएं

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

सोमवार को पार्टी अध्यक्ष पद के प्रस्तावित चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख थी और किसी ने भी राहुल गांधी की उम्मीदवारी को चुनौती नहीं दी थी.

कांग्रेस नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, "नामांकन के 89 प्रस्ताव दाखिल किए गए थे. सभी वैध पाए गए. केवल एक ही उम्मीदवार मैदान में है. इसलिए मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी के निर्वाचन की घोषणा करता हूं."

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की घोषणा

इमेज स्रोत, @INCIndia

इमेज कैप्शन, राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की घोषणा

फ़िलहाल गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे राहुल संभवत: 16 दिसंबर से यह ज़िम्मेदारी संभालेंगे. उन्हें कुर्सी सौंपने का कार्यक्रम कांग्रेस के 24 अकबर रोड में बने पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा.

47 साल के राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले नेहरू-गांधी परिवार के पांचवें सदस्य हैं.

जीत की घोषणा के वक़्त राहुल वडोदरा में थे जहां उनके समर्थकों ने उनका अभिनंदन किया.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, @INCIndia

इमेज कैप्शन, वडोदरा में चुनाव प्रचार कर रहे राहुल गांधी का अभिनंदन करते लोग

कांग्रेस नेतृत्व में यह बदलाव तक़रीबन दो दशक बाद आ रहा है. इससे पहले सोनिया गांधी 19 साल से पार्टी की कमान संभाल रही हैं. सोनिया कांग्रेस की सबसे लंबे समय तक रही अध्यक्ष हैं.

राहुल गांधी का ज़ोर युवाओं को आगे बढ़ाने पर रहा है. माना जा रहा है कि उनके आने के बाद सोनिया गांधी के वफ़ादार नेताओं के बजाय कुछ नए चेहरों को बड़ी ज़िम्मेदारियां सौंपी जा सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)