You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः दलित के साथ अंतरजातीय विवाह पर 2.5 लाख रुपए मिलेंगे
इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार ने पांच लाख रुपये की सालाना आय की सीमा को ख़त्म करते हुए दलित के साथ अंतरजातीय विवाह पर ढाई लाख रुपये की मदद की योजना शुरू की है.
डॉक्टर आंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटरकास्ट मैरिज को 2013 में शुरू किया गया था लेकिन दंपति की आय सीमा को पांच लाख रुपये तक रखी गई थी.
इसके अलावा हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी को ज़रूरी माना गया था. इस स्कीम के तहत ऐसे दंपत्ति को एकमुश्त ढाई लाख रुपये की मदद दी जाती थी, जो किसी दलित के साथ अंतरजातीय विवाह करते थे.
इस स्कीम के तहत एक साल में ऐसे 500 जोड़ों को मदद देने का लक्ष्य रखा गया था. अब इस आय सीमा को ख़त्म कर दिया गया है. लेकिन नई स्कीम के तहत अब दंपत्ति को अपना आधार लिंक बैंक खाता नंबर देना होगा.
इंडियन एक्सप्रेस की ही एक ख़बर के अनुसार, मध्यप्रदेश के खंडवा में कथित रूप से भड़काऊ पोस्टर लगाने के आरोप में पांच मुसलमान युवकों पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. हालांकि बाद में ये आरोप हटा लिए गए.
शनिवार को ईद-मिलद-उन-नबी के जुलूस में एक पोस्टर प्रदर्शित किया गया था. गिरफ़्तार किए गए लोगों में पांच नाबालिग हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, भारतीय उद्योगपति विजय माल्या पर लंदन में प्रत्यर्पण मुकदमा चल रहा है.
सुनवाई के दूसरे दिन माल्या के वकील ने अदालत से कहा कि भारत के पास माल्या के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं हैं और उन्हें राजनीति के चलते शिकार बनाया जा रहा है.
द स्टेट्समैन की एक ख़बर के अनुसार, भ्रष्टाचार के मसले पर महत्वाकांक्षी परियोजना चीन पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर यानी सीपेक के लिए चीन ने फंड देना बंद कर दिया है. चीन के इस फैसले से पाकिस्तान के अधिकारी हैरान हैं. इस प्रोजेक्ट में 50 अरब डॉलर निवेश किए जाने हैं और ताज़ा गतिरोध से पाकिस्तान में एक ख़रब रुपये की सड़क परियोजनाएं प्रभावित होंगी.
द हिंदू की एक ख़बर के मुताबिक, गुजरात में चुनाव से पहले 23 करोड़ की शराब ज़ब्त की गई है. गुजरात ड्राई स्टेट है जहां पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है.
टाइम्स आफ़ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक, यूनिसेफ़ ने कहा है कि वायु प्रदूषण से बच्चों के दिमाग पर और उनके आईक्यू पर विपरीत असर पड़ता है. ये रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब भारत वायु प्रदूषण की भारी समस्या से जूझ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)