You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: ‘मैं अपनी मर्ज़ी से मुसलमान बनी हूं’
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, केरल के कथित लव जिहाद मामले की युवती हादिया ने कहा है कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनी इच्छा से स्वीकार किया है और वह अपने पति शफ़ीन जहां के साथ ही रहना चाहती हैं.
उन्होंने कहा कि इस्लाम अपनाने के लिए उन पर किसी ने दबाव नहीं डाला और वह न्याय चाहती हैं.
हिंदू युवती अखिला ने मुस्लिम युवक से शादी कर धर्म परिवर्तन कर लिया था और अपना नाम हादिया रख लिया था.
इसके बाद केरल हाईकोर्ट ने उनकी शादी रद्द कर दी थी. इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. इस मामले में हादिया सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश होंगी.
डोभाल की पाकिस्तानी एनएसए से हुई बात
द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने पाकिस्तान समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल नासेर खान जंजुआ से पठानकोट एयरफोर्स बेस पर पिछले साल हुए चरमपंथी हमले को लेकर बात की है.
दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच यह बातचीत पिछले महीने हुई, जिसमें डोभाल ने पठानकोट एयरफोर्स पर हुए हमलों के सबूत भी पेश किए. हालांकि, पाकिस्तान यह कहता रहा है कि वह चरमपंथियों का पता लगा पाने में असमर्थ है.
एक ओर जवान की हत्या
भारत प्रशासित कश्मीर में एक ओर जवान की हत्या का मामला सामने आया है.
छुट्टी पर घर आए टेरिटोरियल आर्मी के जवान इरफ़ान अहमद दार (23) का शव पुलवामा से बरामद किया गया है.
नवभारत टाइम्स में छपी ख़बर के अनुसार, इरफ़ान गुरेज़ सेक्टर में तैनात थे और शोपियां में अपने घर आए थे. उनको बेहद करीब से गोली मारी गई है.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने इस घटना की निंदा की है.
गौरतलब है कि इससे पहले सेना के लेफ्टिनेंट उमर फ़याज़ का उनके घर से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. वह एक शादी में अपने घर पर आए थे.
दाऊद डिप्रेशन में
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अपने इकलौते बेटे मोइन नवाज़ कास्कर (31) के मौलाना बनने से डिप्रेशन में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके साम्राज्य की देखभाल कौन करेगा.
दैनिक जागरण अख़बार में छपी ख़बर में बताया गया है कि ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल के प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया है कि मोइन अपने पिता के ग़ैर-कानूनी धंधों का बड़ा विरोधी है और वह मानता है कि इसके चलते उनकी बदनामी हुई है.
ख़बर के अनुसार, मोइन ने कराची के पॉश इलाके में बने अपने पारिवारिक बंगले को छोड़ दिया है और वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बगल की एक मस्जिद में रहता है.
प्रदीप शर्मा का कहना है कि दाऊद के छोटे भाई इक़बाल इब्राहिम से पूछताछ के दौरान दाऊद के घर के बारे में कई महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं.
विश्व सुंदरी के गांव की अपील
विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के पैतृक गांव बमडोली (झज्जर, हरियाणा) ने तय किया है कि अब शादी-ब्याह के मौकों पर फायरिंग नहीं की जाएगी.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, छिल्लर-छिकारा खाप में दिल्ली-हरियाणा के 11 गांव शामिल हैं.
खाप का कहना है कि शादियों में फ़ायरिंग को शान मानी जाती है जिससे हादसे भी होते हैं.
साथ ही खाप ने शादियों में तेज़ डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि इसके कारण विवाद होने की संभावना भी होती है.
पीएम की फोटो शेयर करने पर जेल
कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे व्हॉट्सऐप पर भेजने पर 19 साल के शाक़िब ख़ान को जेल भेजा गया है.
द इंडियन एक्सप्रेस ने ख़बर प्रकाशित की है कि सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के खेड़ा मेवात का निवासी शाक़िब ख़ान 270 किलोमीटर दूर हिसार (हरियाणा) की जेल में बंद है.
फ़तेहाबाद (हरियाणा) ज़िले के तोहाना गांव के कथित बीजेपी कार्यकर्ता मुकेश कुमार की शिकायत के बाद शाक़िब को 18 नवंबर को गिरफ़्तार किया गया था.
तोहाना की पुलिस टीम उत्तराखंड के शाहपुर-कल्याणपुर गांव गई और उसने टेलर का काम करने वाले शाक़िब को गिरफ़्तार किया.
हिसार जेल में शाक़िब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)