'सेक्स से मना किया तो पत्नी की जान ले ली'

हरियाणा के जोगना खेड़ा गांव में सेक्स से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का क़त्ल कर दिया.

पुलिस अधिकारी रमेश जगलान ने बीबीसी को बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया है. अभियुक्त का नाम संजीव कुमार है और उनकी उम्र 35 साल बताई जा रही है.

रमेश जगलान के मुताबिक़, "अभियुक्त की पत्नी सुमन काफ़ी समय से सेक्स के लिए मना करती आ रही थी. मंगलवार को जब पत्नी ने दोबारा मना किया तो संजीव को ग़ुस्सा आ गया और उन्होंने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हमने संजीव को गिरफ़्तार कर लिया है."

संजीव और सुमन की शादी को एक दशक से भी ज़्यादा समय हो चुका है. उनके दो बच्चे हैं.

भारत में औरतों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध में सबसे ज़्यादा मामले घरेलू हिंसा के होते हैं.

आंकड़ों के मुताबिक़ पुलिस के पास हर पांच मिनट में घरेलू हिंसा की कोई ना कोई शिकायत दर्ज होती है. लेकिन इस क्षेत्र में काम कर रहे जानकार बताते हैं कि ऐसे मामलों की संख्या इससे कहीं ज़्यादा है.

महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए 2005 में एक क़ानून बनाया गया लेकिन इसके बावजूद भी इन मामलों में कमी नहीं आ रही है क्योंकि इसके अंतर्गत दर्ज की गई शिकायतों को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता.

बीबीसी की महिला मामलों की संपादक गीता पांडे के मुताबिक़ भारत में घरेलू हिंसा समाज की पितृसत्तात्मक सोच से जुड़ी है.

वो कहती हैं, "महिलाओं को पुरुषों से कमतर समझा जाता है. महिलाओं के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार की अनदेखी की जाती है और बहुत से मामलों में तो महिलाओं के ख़िलाफ़ हुई हिंसा को सही ठहराने की कोशिश भी की जाती है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)