प्रेस रिव्यूः जब चीफ़ जस्टिस पर चिल्लाए प्रशांत भूषण

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार, लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिश्वत मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान पांच जजों की पीठ ने खंडपीठ के फैसले को रद्द कर दिया.

अख़बार के अनुसार, एक दिन पहले खंडपीठ ने इस मामले को संवैधानिक पीठ के हवाले करने का फ़ैसला दिया था.

लेकिन सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा की नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि किस मामले को कौन सुनेगा, इसका फ़ैसला करना चीफ़ जस्टिस का काम है.

इससे पहले, ज्यूडिशियल फॉर एकाउंटबिलिटी एंड रिफॉर्म्स नामक एनजीओ की ओर से जिरह कर रहे वकील प्रशांत भूषण ने आग्रह किया था कि इस मामले की सुनवाई चीफ़ जस्टिस मिश्रा न करें क्योंकि उनके ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर है. हालांकि भूषण एफ़आईआर में उनका नाम नहीं दिखा सके.

इसी दौरान प्रशांत भूषण ने मुख्य न्यायाधीश पर आरोप लगाए. वो चिल्ला कर बाहर निकल गए. चीफ़ जस्टिस ने कहा ऐसे आरोपों में संस्थान काम नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रशांत भूषण की निंदा की है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, गुजरात के सूरत में बीजेपी के एक एमएलए को चुनाव प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा.

करंज के विधायक जनक बगदाना को पाटीदार अनामत आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने एक सोसाइटी में घर-घर जाकर प्रचार नहीं करने दिया.

पिछले कई दिनों से सूरत के पाटीदार बहुल इलाक़ों में बीजेपी नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है.

इंडियन एक्सप्रेस की ही एक ख़बर के अनुसार, जम्मू कश्मीर में सभी पक्षों से बातचीत करने के लिए केंद्र के प्रतिनिधि की नियुक्ति से पहले इसकी संभावना के लिए एक अमरीकी कूटनीतिज्ञ ने घाटी का दौरा किया था.

अख़बार ने लिखा है कि वार्ताकार के नाम की घोषणा से 27 दिन पहले 27 सितम्बर को वॉशिंगटन डीसी में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो प्रमुख जोशुआ गोल्डबर्ग ने मंत्रियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की थी.

जनसत्ता की एक ख़बर के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सगे भतीजे की पत्नी को कानपुर देहात के झींझक नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से टिकट नहीं मिला. बीजेपी ने इस सीट पर एक अन्य महिला को खड़ा कर दिया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय परचा भरा है.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट में मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल देने के लिए शर्त रख दी है.

विश्वविद्यालय ने कहा है कि जो छात्र आवेदन करेंगे उन्हें शाकाहारी और शराब न पीने वाला होना चाहिए. दिसम्बर में दीक्षांत समारोह होने वाला है.

द स्टेट्समैन की एक ख़बर के अनुसार, मोबाइल फ़ोन को आधार नंबर से जोड़े जाने के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश में एक अनोखी मुहिम छेड़ी गई है. मानवाधिकार कार्यकर्ता और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने विरोध में शनिवार को दिन में 11 बजे से आधे घंटे के लिए मोबाइल बंद करने का आह्वान किया है.

इस मुहिम में 'से नो तो यूआईडी,' 'रिथिंक आधार' और 'आवाज़' जैसे संगठन शामिल हैं.

द टेलीग्राफ़ की एक ख़बर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने मोदी सरकार की महात्वकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' को लेकर आलोचना की है. भारत सरकार ने देश में स्वच्छता और स्वच्छ पानी की स्थिति की निगरानी के लिए लियो हेलर को बुलाया था.

हेलर ने कहा कि खुले में शौच को कम करने के लिए ज़बरदस्ती की जा रही है, जिससे इसका उद्देश्य प्रभावित हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि खुले में शौच मुक्त जगहों को ग़लत तरीके से घोषित किया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)