प्रेस रिव्यूः कांग्रेस ने दिए हार्दिक को तीन विकल्प

इमेज स्रोत, Getty Images
नई दुनिया की एक ख़बर के अनुसार, कांग्रेस ने पाटीदार आरक्षण पर हार्दिक पटेल को तीन विकल्प दिए हैं, हालांकि इस बात पर अभी अंतिम फैसला होना बाकी है.
आरक्षण के मसले पर कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पाटीदार नेताओं के साथ बुधवार देर रात तक चर्चा की. दोनों पक्षों ने आरक्षण के विकल्पों को गोपनीय बताते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
अख़बार ने लिखा है कि माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी व चुनाव प्रचार समिति के प्रभारी अर्जुन मोडवाडिया ने पाटीदारों को ओबीसी-2 के फॉर्मूले से आरक्षण का प्रस्ताव रखा. इससे अन्य आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार, दिल्ली में बेलगाम प्रदूषण से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने अगले सप्ताह से यानी 13 से 17 नवंबर के बीच ऑड इवेन लागू करने की घोषणा की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अख़बार ने लिखा है कि नया नियम सुबह आठ से लेकर शाम आठ बजे तक लागू रहेगा. लेकिन सीएनजी गाड़ियों, दो पहिया वाहनों, वीवीआईपी वाहनों, बच्चों को ले जाने वाले वाहन, इमरजेंसी गाड़ियां और जिन्हें महिलाएं चला रही हों, ऐसे वाहनों को इस नियम से छूट रहेगी. इस हफ़्ते दिल्ली में धुंध छाने से प्रदूषण ख़तरनाक़ स्तर पर पहुंच गया है. जिसके लिए दिल्ली सरकार आपातकालीन उपायों को आजमा रही है.
जनसत्ता की एक अन्य ख़बर के अनुसार, पंजाब में खेतों में पराली या पुआल जलाने के मामले पर सरकार कड़ी निगरानी रखने की योजना बना रही है.
इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में पराली जलाए जाने की उपग्रह से निगरानी करेगी.
नवभारत टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, जेएनयू में एडमिनिस्ट्रेशन ब्लाक के सामने बिरयानी बनाए जाने पर प्रशासन ने छात्रों पर छह से 10 रुपये का ज़ुर्माना लगाया है. प्रशासन ने इसे अनुशासन का उल्लंघन बताया है.
प्रशासन ने चार छात्रों पर विरोध प्रदर्शन करने और बिरयानी पकाने के लिए नोटिस देते हुए जुर्माना लगाया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अख़बार का कहना है कि आठ नवंबर को भेजे गए नोटिस में चीफ़ प्रॉक्टर कौशल कुमार की ओर से कहा गया है कि उन्हें 27 जून को जेएनयू वीसी, प्रशासन और प्रोफ़ेसर अतुल जौहरी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने और नारे लगाने का दोषी पाया गया है. एडमिन ब्लॉक के पास सीढ़ियों पर बिरयानी पकाने के लिए भी उनको दोषी पाया गया है.
इंडियन की एक ख़बर के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को फूड प्वाइज़निंग के कारण एक किसान की मौत हो गई जबकि 75 अन्य बीमार हो गए.
बीज की बिक्री करने वाले कंपनी बेयर की ओर से आयोजित, टमाटर की हाइब्रिड प्रजाति पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ये किसान पहुंचे थे.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बेयर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधन को गिरफ़्तार कर लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












