You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या आपको याद हैं नोटबंदी के बाद फैली ये अफ़वाहें?
साल 2016, 8 नवंबर, शाम में पीएम मोदी ने देश में 500 और 1000 रुपये की नोटों पर बैन लगा दिया था. इस घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर कई अफ़वाहें उड़ना शुरू हो गईं.
नोटबंदी से जुड़ी सबसे दिलचस्प अफ़वाहों में दो हज़ार रुपये के नए नोटों में नैनो चिप से लेकर छोटे शहरों में नोटबंदी के चलते खाद्य संकट पैदा होने जैसी अफ़वाहें शामिल थीं.
जानिए, इस दौर में जारी हुई 5 दिलचस्प अफ़वाहें.
1. दो हज़ार के नए नोट में नैनो चिप
प्रधानमंत्री के भाषण के बाद शाम साढ़े आठ बजे तक लोगों के बीच इस फ़ैसले के असर को लेकर ख़लबली का माहौल था.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कहीं से एक अफ़वाह उड़ने लगी जिसमें बताया गया कि नए नोटों में नैनो चिप लगी होगी.
ये भी बताया गया कि नैनो चिप की मदद से जांच एजेंसियां ज़मीन के अंदर छुपे नोटों का भी पता लगा लेंगी.
इस अफ़वाह के समर्थन में कई और झूठीं बातें भी सामने आईं. इनमें इस तरह के नोटों को नए ज़माने के नोट बताने और दुनिया के कई देशों में ऐसे नोट चलन में होने की बात शामिल है.
इस अफ़वाह का मतलब ये निकाला गया कि नए नोटों को पहले की तरह गद्दों और जमीन के अंदर छुपाया नहीं जा सकेगा.
लेकिन आख़िरकार आरबीआई को इसके खंडन के लिए सामने आना पड़ा.
2. बैंक और एटीएम के बाहर भारी हिंसा
नोटबंदी के बाद अगले दो दिनों तक एटीएम मशीनों के ठीक से काम नहीं करने की घटनाएं सामने आ रही थीं.
लेकिन बैंक और एटीएम के बाहर भारी हिंसा से जुड़ी घटनाओं की ख़बरें सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही थीं.
लेकिन आख़िरकार ये ख़बरें भी अफ़वाह ही सिद्ध हुईं.
3. देश में नोटबंदी के चलते खाद्य संकट
नोटबंदी के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नमक की कमी होने जैसी ख़बरें सामने आने लगीं.
अफ़वाह के मुताबिक़, कई शहरों में नमक की कीमत 400 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी.
इसकी वजह से लोगों ने नमक, चीनी और जैसे रोजमर्रा की चीजों के भंडारण की कोशिशें शुरू कर दीं.
लेकिन छोटे शहरों से लेकर राजधानी तक के प्रशासन ने उचित कदम उठाकर इसे अफ़वाह करार दिया.
4. नोटबंदी के बाद 10 रुपये का सिक्का बैन
नोटबंदी के फ़ैसले से 1000 और 500 रुपये के नोट बैन होने के बाद दक्षिण भारत में कई जगह 10 रुपये के सिक्का बैन किए जाने की झूठीं ख़बरें सोशल मीडिया पर जारी होने लगीं.
इसके चलते उड़ीसा में कई लोगों ने आरबीआई से अपने 10 रुपये के सिक्कों को नोटों से बदलने की मांग की.
लेकिन आरबीआई ने इसे एक अफ़वाह करार दिया.
5. 2000 रुपये के नए नोट में नहीं लगेगी आग
नए नोट जारी होने के बाद दो हज़ार रुपये के नए नोट में आग नहीं लगने की अफ़वाह भी सामने आई.
इसके तहत बताया जा रहा था कि ये नोट प्लास्टिक का बना हुआ है जिससे ये नोट आग से सुरक्षित है.
लेकिन आख़िरकार ये भी एक अफ़वाह ही साबित हुई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)