नोटबंदीः जनवरी-अप्रैल के बीच 15 लाख नौकरियां गईं

युवा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में एक करोड़ नई नौकरियां पैदा करने का वादा किया था.

इंडियन एक्सप्रैस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी और अप्रैल के बीच पंद्रह लाख नौकरियां कम हो गईं थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद रोज़गार सृजन सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

सेंटर फॉर मोनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के नए डाटा के मुताबिक देश की शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों में साल 2016-17 में बीते साल के मुक़ाबले रोज़गार कम हुआ है.

बलात्कार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के एक स्कूल के 57 वर्षीय ट्रस्टी को एक तीन साल की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ़्तार ट्रस्टी फ्रांस के नागरिक हैं. उन्हें 14 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में संदिग्ध एक शिक्षक भी वांछित है. पुलिस ने अभियुक्त का पॉलीग्राफ़ टेस्ट भी किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के जोधपुर के 23 वर्षीय फ़ैज मोदी और उनकी 22 साल की पत्नी पायल सिंघवी ने राजस्थान हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद ख़ुशहाल जीवन की उम्मीद ज़ाहिर की है. इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के मुताबिक फ़ैज़ और पायल का कहना है कि उनके दोस्तों, सहपाठियों, शिक्षकों और बाकी जानने वालों को उनके रिश्ते के बारे में जानकारी थी.

दोनों का कहना है कि उनकी दोस्ती दस साल पहले शुरू हुई थी जो बाद में रिश्ते में बदल गई. इसी साल अप्रैल में दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी. 25 अक्तूबर को पायल अपना घर छोड़कर फ़ैज़ के साथ रहने चलीं गईं थीं. पायल के परिवार ने उन्हें कथित लव जेहाद की शिकार बताते हुए अदालत में याचिका दायर कर दी थी. अब हाई कोर्ट ने कहा है कि दोनों साथ रह सकते हैं.

जनसत्ता में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के झाबुआ में कथित रूप से किसी और व्यक्ति के साथ घर से जाने के आरोप में एक महिला को पंचायत ने अपने पति को कंधे पर बिठाकर गांव में घुमाने की सज़ा सुनाई है.

32 वर्षीय आदिवासी महिला के पति को उसके कंधे पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला 28 अक्तूबर को किसी ग़ैर आदिवासी युवक के साथ अपने घर से चली गई थी. चार नवंबर को महिला के परिजन उसे समझा-बुझाकर वापस गांव ले आए थे. उसी दिन गांव की पंचायत ने महिला को अपने पति को कंधे पर बिठाकर घुमाने की सज़ा सुना दी.

नई दुनिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के उज्जैन से भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किए एक बयान में कहा है कि "जिनकी औरतें रोज़ शौहर बदलती हैं, वो जौहर को क्या जानें." सांसद ने ये बयान फ़िल्म पद्मावती के विरोध में दिया है और अपने समर्थकों से फ़िल्म न देखने की अपील की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)