10 साल की भांजी से रेप के मामले में दोनों मामा दोषी करार

इमेज स्रोत, iStock
- Author, अरविंद छाबड़ा
- पदनाम, बीबीसी पंजाबी सेवा
चंडीगढ़ में 10 साल की लड़की से रेप के मामले में लड़की के दोनों मामाओं को दोषी ठहराया गया है. सहायक ज़िला और सत्र न्यायालय ने मंगलवार को ये फ़ैसला सुनाया.
न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले में 2 नवंबर को सज़ा सुनाई जाएगी. फ़ैसला सुनाते समय दोनों मामा कोर्ट में ही मौजूद थे.
इस बच्ची ने अगस्त में एक बच्चे को जन्म दिया था.
इस मामले में सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई थी और फैसला मंगलवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया गया था.
छोटे मामा पर मुकदमा जहां 18 दिनों तक चला वहीं, बड़े मामा के मामले में पूरा एक महीना लग गया था.
गर्भवती होने से सामने आया मामला

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM/AFP/GETTY IMAGES
यह मामला तब सुर्खियों में छा गया था जब एक 10 साल की लड़की के गर्भवती होने का पता चला था.
लड़की के परिवार ने अदालत से गर्भपात की मांग की थी. तब लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने मामा को गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, परिवार लड़की का गर्भपात करना चाहता था. इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ में ज़िला न्यायालय में याचिका दायर की थी.
लेकिन, लड़की को गर्भपात से खतरा बताते हुए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी. कुछ दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी आधार पर याचिका को खारिज कर दिया था.
मामले की सुनवाई के दौरान ही पीड़िता ने अगस्त में एक बच्चे को जन्म दिया था.
जब नहीं मिला मामा का डीएनए

इमेज स्रोत, Getty Images
इस मामले में बड़ा मोड़ तब आया था जब लड़की के मामा का डीएनए बच्चे के डीएनए से नहीं मिला.
इसके बाद पुलिस ने अदालत की अनुमति लेकर लड़की का बयान फिर से रिकॉर्ड किया था. इस बार लड़की ने अपने छोटे मामा का नाम भी लिया.
अब छोटे मामा को भी गिरफ्तार किया गया और उनके डीएनए सैंपल लिए गए. छोटे मामा के सैंपल बच्चे के डीएनए से मिल गए थे. इससे यह साबित हो गया कि वही उस बच्चे के पिता हैं.
कब-कब, क्या हुआ

इमेज स्रोत, AFP
जुलाई 14: लड़की के 30 हफ्तों से गर्भवती होने का पता चला. मामा को गिरफ्तार किया गया.
जुलाई 15: चंडीगढ़ कोर्ट ने चिकित्सकीय आधार पर गर्भपात की याचिका खारिज कर दी थी.
जुलाई 28: सुप्रीम कोर्ट ने भी गर्भपात से लड़की को खतरा बताते हुए याचिका खारिज की.
अगस्त 17: पीड़िता ने चंडीगढ़ अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया.
सितंबर 11: बच्ची से नहीं मिला मामा का डीएनए
सितंबर 18: पुलिस ने नए सैंपल लेने की मांग की.
अक्टूबर 9: छोटे मामा से बच्ची के डीएनए मैच हो गए.












