You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या यूट्यूब के इन 'सीक्रेट सुपरस्टार्स' को जानते हैं आप?
गुरुवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक ऐसी लड़की की कहानी है जो कई रुकावटों के बावजूद अपनी आवाज़ को पहचान देती है. इसके लिए वो सहारा लेती है यूट्यूब का.
ये लड़की यूट्यूब पर अपने गाने के वीडिया डालती है और इससे उसके हुनर को पहचान मिलती है.
ये एक फ़िल्मी कहानी ज़रूर है लेकिन असल जिंदगी में भी ऐसे कई लोग मौजूद हैं जिन्होंने यूट्यूब को अपनी सफलता का माध्यम बनाया है.
उन्होंने संगीत की इस विशाल दुनिया में अपने हुनर को सामने लाने के लिए एक नया ज़रिया अपनाया और कामयाबी भी हासिल की. ऐसे ही कुछ गायकों के बारे में हम यहां बता रहे हैं:
विद्या अय्यर
विद्या भारतीय मूल की गायिक हैं और वह कुछ ही सालों में यूट्यूब सेन्सेशन बन चुकी हैं.
शुरुआत में बैंड 'शंकर टकर' के साथ परफॉर्म करने वाली विद्या ने साल 2015 में 'विद्या वॉक्स' नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया.
अब तक उनके चैनल के 3 लाख 58 हज़ार सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. विद्या अपने कई मेशअप्स के लिए भी जानी जाती हैं जिनमें वो अलग-अलग भाषाओं के गाने को मिस्क करके गाती हैं.
उनका मेशअप 'क्लोज़र/कबीरा' काफी लोकिप्रिय हुआ था और उसे सात महीनों में करीब 5 करोड़ व्यूज़ मिले थे.
विद्या का जन्म चेन्नई में हुआ है और वो अमरिका में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने कर्नाटक शास्त्रीय संगीत मेंप्रशिक्षण प्राप्त किया है.
श्रद्धा शर्मा
श्रद्धा शर्मा देहरादून की रहने वाली हैं और उन्होंने भी अपने गाने के वीडियो यूट्यूब पर डालने शुरू किए थे.
अप्रैल 2011 में 15 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला यूट्यूब वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने 'मैं तेनु समझावां नी' गाया था.
लेकिन, श्रद्धा को सफलता मिली अपने चौथे वीडियो से जो उन्होंने 16 अगस्त 2011 को पोस्ट किया था.
इस वीडियो में उन्होंने 'मर्डर 2' फ़िल्म का 'हाल-ए-दिल' गाना गया था जिसे सात लाख व्यूज़ मिले थे. अभी इस वीडियो के करीब 31 लाख व्यूज़ हो चुके हैं.
श्रद्धा शर्मा का एक यूट्यूब चैनल भी है 'श्रद्धारॉकइन', जिसके 2 लाख 32 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.
जॉनिता गांधी
जॉनिता गांधी एक भारतीय-कनाडाई गायिका हैं. वह कई भाषाओं में गाती हैं.
जॉनिता की लोकप्रियता की शुरुआत भी यूट्यूब से ही हुई थी. जॉनिता को सफलता मिली जनवरी 2012 में आए उनके एक गाने 'पानी दा रंग' से, जिसे दुनियाभर में 46 लाख लोगों ने देखा था.
उन्होंने ये गाना एक यूट्यूब चैनल '88कीज़यूफोरिया' पर अपलोड किया था. इसके बाद उनके कई गाने पसंद किए गए.
जॉनिता बॉलिवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' फ़िल्म का टाइटल सॉन्ग गया है. वह 'हाइवे' फ़िल्म में 'कहां हूं मैं' गाने में भी अपनी आवाज़ दे चुकी हैं.
'जॉनिताम्यूज़िक' नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिसे करीब 1 लाख 57 हजार लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं.
सनम बैंड
'सनम' एक बैंड है जिसमें सनम पुरी, समर पुरी, वेंकेट सुब्रम्ण्यम और केशव धनराज शामिल हैं. सनम पुरी बैंड के मुख्य गायक हैं.
यूट्यूब पर भारत के टॉप 10 इंडिपेंडेंट यूट्यूब चैनल्स में इस बैंड का नाम आया था. इसके करीब 27 लाख 55 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.
सनम पुरी ने 'गोरी तेरे प्यार में' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फ़िल्मों में अपनी आवाज़ दी है. यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर बैंड की लोकप्रियता के कारण इसे विदेश में भी पहचान मिल पाई.
इस बैंड के पहल एल्बम का नाम था 'सुपरस्टार्स'.
सिद्धार्थ सलाथिया
सिद्धार्थ ने इंजीनियरिंग का करियर छोड़कर संगीत को अपनी पसंद बनाया. जम्मू के रहने वाल सिद्धार्थ सलाथिया का पहला गाना साल 2009 में सोशल मीडिया पर आया था.
उनके गाने 'अंखियां नु रहन दे' को काफी लोकप्रियता मिली थी. जिसके बाद उन्होंने और वीडियो डालने किए शुरू किए.
यूट्यूब पर उनके गाने 'चन्ना मेरेया' को बहुत अच्छे व्यूज़ मिले थे, जो 6 नवंबर 2016 में डाला गया था. इस वीडियो को अब तक करीब 20 लाख लोग देख चुके हैं.
सिद्धार्थ सलाथिया का अपना यूट्यूब चैनल है जिसके करीब 4 लाख 99 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)