You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राजस्थान के होटल में हिंदू-मुस्लिम जोड़े की पिटाई
- Author, नारायण बारेठ
- पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए
राजस्थान के सीमावर्ती ज़िला बाड़मेर के बालोतरा कस्बे में गुरुवार को एक होटल में ठहरे अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की भीड़ ने पिटाई कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भीड़ में शामिल लोगों का आरोप था कि युवक कथित रूप से दूसरे समुदाय की एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में मिला.
पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर इस दौरान साम्प्रदायिक नारे लगाए और कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उसकी हालत ख़तरे से बाहर है.
बालोतरा के पुलिस अधिकारी भंवर लाल सीरवी ने बताया, "युवक को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है. युवक की पहचान कर ली गई है. वो पड़ोस के जालौर ज़िले का है. डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई है."
सीरवी ने बताया कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया और घटना की जांच की जा रही है. एक पुलिस कर्मचारी को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस भीड़ में शामिल लोगों का आरोप था कि युवक कथित रूप से एक हिन्दू महिला के साथ होटल में ठहरा था. इस हंगामे के बीच महिला को उसके घर भेज दिया गया है.
कौन थे मारपीट करने वाले?
घटना होटल मानसरोवर की है. युवक ने होटल में कमरा लेते समय ख़ुद को निकटवर्ती जालौर ज़िले का पादु ख़ान बताया. होटल के मालिक मुल्तान परिहार ने बताया कि पादु ख़ान और उसकी साथ आई महिला अपनी मर्जी से आए थे.
परिहार ने बताया, ''पहले चार पांच लोग इन दोनों का पीछा करते आये. शायद ये पहले से पीछा कर रहे थे. उन लोगों ने बहस शुरू हो गई और थोड़ी देर में भीड़ आ गई जो ख़ुद को शिवसेना का बता रहे थे. मेरे स्टाफ़ ने मुझे हंगामे की सूचना दी और मैं तुरंत मौके पर पहुंचा. हमने पुलिस को सूचना दी और पुलिस जल्द ही आ गई थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस भीड़ में शामिल लोगों का आरोप था युवक कथित रूप से एक हिन्दू महिला के साथ होटल में गलत मक़सद से ठहरा था. इस हंगामे के बीच महिला को वहां से उसके घर भेज दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)