You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: मुस्लिम महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफ़ा!
दैनिक जागरण में छपी ख़बर , मोदी सरकार अगले साल हज को लेकर एक नई नीति लाएगी.
इस नीति के तहत मुस्लिम महिलाएं बिना किसी मेहरम (खूनी रिश्ता) के स्वतंत्र रूप से हज यात्रा कर सकेंगी. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, 2018 में हज यात्रा नई नीति के तहत होगी.
अख़बार लिखता है- अब तक कोई मुस्लिम महिला अपने खून के रिश्ते वाले रिश्तेदार के बिना हज पर नहीं जा सकती थी. नई नीति के तहत 45 साल की उम्र पार कर चुकी चार या अधिक मुस्लिम महिलाएं एक साथ हज पर जा सकती हैं.
पीटीआई के मुताबिक, 45 साल से कम उम्र की महिलाओं को अब भी मेहरम के साथ यात्रा करनी होगी.
मेट्रो किराया बढ़ेगा
द हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर , दिल्ली मेट्रो में किराया बढ़ने से रोकने की केजरीवाल सरकार की कोशिशें नाकाम साबित हुईं.
अख़बार लिखता है कि केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार से कहा है कि अगर आप 10 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने से रोकना चाहते हैं तो आपको पांच साल तक सालाना तीन हजार करोड़ रुपये डीएमआरसी को चुकाने होंगे.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बारे में कहा, ''मेरा विभाग किराया बढ़ने से रोकने के लिए अधिकृत नहीं है. लेकिन अगर दिल्ली सरकार फंड जुटा ले तो वो इस पर गौर कर सकते हैं.''
'बीएचयू कुलपति हिंसा के लिए ज़िम्मेदार'
जनसत्ता की ख़बर , राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीचार्जज और हिंसक घटना के लिए कुलपति को ज़िम्मेदार ठहराया है.
रेखा शर्मा ने कहा, कुलपति की असंवेदनशीला से विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय में अशांति फैली और निर्दोष छात्राओं पर लाठीचार्ज तक की नौबत आ गई.
'राहुल-सोनिया के होते कांग्रेस का भला नहीं'
अमर उजाला की ख़बर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस में जब तक मां-बेटे की सत्ता है, तब तक पार्टी में किसी का भला नहीं हो सकता.
अय्यर कहते हैं, चाहे कितने भी योग और सक्रिय नेता पार्टी में हों, वे कभी अध्यक्ष पद तक नहीं पहुंच सकते हैं. कांग्रेस में परिवारवाद शुरू से तय है.
कसौली में शनिवार को अय्यर ने कहा कि राहुल या सोनिया के अलावा कोई कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नहीं पहुंचने की चाह नहीं रख सकता, यह वंशवाद की परंपरा है, जो शायद कभी खत्म नहीं होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)