You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'सौभाग्य योजना' पर मोदी का बड़ा एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दीनदयाल ऊर्जा भवन का लोकार्पण किया.
मोदी ने हर घर को बिजली देने की घोषणा करते हुए सौभाग्य योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे.
योजना का पूरा नाम 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना' है. योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-चार करोड़ से ज़्यादा घरों में बिजली नहीं है. बल्ब का अविष्कार हुए सवा सौ साल हो गए हैं, लेकिन दुखद है कि इन परिवारों तक बिजली नहीं पहुंच सकी.
-गरीबों से बिजली कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 16,000 करोड़ रुपये की लागत से गरीबों तक बिजली पहुंचाई जाएगी.
-18 हज़ार अंधेरे गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा था, अब 3000 गांव बचे हुए हैं. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना गांवों में चल रही है.
-जहां बिजली पहुंचाना संभव नहीं होगा, वहां सोलर पैक देंगे.
- पिछले तीन सालों में पहली बार इंस्टाल्ड पावर कैपिसिटी में 60 हज़ार मेगावाट की बढ़ोतरी हुई, जो कि लक्ष्य से 12 फ़ीसदी अधिक है.
-निजी क्षेत्र ने 41 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे और 33,700 स्ट्रीट लाइट्स लगाईं.
सोशल पर चकल्लस
@nomoremodi हैंडल से ट्वीट किया गया, "पहले की योजना का नाम क्यों बदला. फिर आया नया जुमला."
@OneTipOneHand हैंडल से ट्वीट किया गया, "योजना लागू कैसे भी हो पर मोदीजी योजना का नाम बड़ा अच्छा रखते हैं."
रमेश श्रीवत्स ने ट्वीट किया, "सौभाग्य योजना का सबसे अच्छा अंबेसडर विराट कोहली हो सकते हैं, वो भी 100-भाग- योजना पर काम कर रहे हैं."
@moonsez हैंडल से ट्वीट किया गया, "तो ये सौभाग्य किसी को 100 हिस्सों में बांटने की तो नहीं है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)