You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'भारत में रोहिंग्या को चरमपंथी बनाने वाला गिरफ्तार'
अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक अल क़ायदा का एक संदिग्ध ब्रिटिश चरमपंथी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
ख़बर के मुताबिक यह शख्स भारत में रहकर म्यांमार की सेना से लड़ने के लिए चरमपंथी तैयार कर रहा था. वह ज्यादातर रोहिंग्या मुसलमानों को तैयार कर रहा था. मूलरूप से यह बांग्लादेश का है और चरमपंथी संगठन अल क़ायदा की तरफ से सीरिया की सेना के ख़िलाफ लड़ चुका है.
केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल हलफनामे में रोहिंग्या मुसलमानों को देश के लिए ख़तरा बताया था. सरकार का कहना है कि रोहिंग्या मुस्लिम भारत में अवैध प्रवासी हैं और इनमें से कुछ के संबंध पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और कथित इस्लामिक स्टेट से हैं.
नवभारत टाइम्स के मुताबिक़ हरियाणा पुलिस ने सोमवार को 43 मोस्ट वॉन्टेड लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसां का नाम है. दोनों ही फरार चल रहे हैं.
हिंदुस्तान के मुताबिक दिल्ली में 18 से 25 साल के युवा धड़ल्ले से शराब खरीद रहे हैं जबकि नियम कहता है कि 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब बेची या परोसी नहीं जा सकती. यह बात कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग के सर्वे से पता चली है.
नवभारत टाइम्स लिखता है कि सेना में जूनियर कमीशंड अफ़सर यानी जेसीओ और अन्य रैंक के लोगों के लिए 33 साल बाद कैडर रिव्यू के फैसले को अंतिम मंजूरी मिल गई है. इससे उनके प्रमोशन के चांस बढ़ेंगे. इस फैसले का सेना के करीब 11 लाख लोगों पर असर पड़ेगा.
द हिंदू ने तमिलनाडु में बागी चल रहे 18 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की खबर को प्रमुखता से छापा है. तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष ने एआईएडीएमके के टीटीवी दिनाकरण समर्थक विधायकों को दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया है. इस कदम से पलनीस्वामी सरकार का संकट दूर होता नज़र आ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)