You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः सलमा अंसारी के मदरसे के पेयजल में चूहा मार ज़हर
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी के मदरसे की वाटर सप्लाई में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चूहा मारने वाला ज़हर मिला दिया.
अलीगढ़ के मदरसा चाचा नेहरू को एक सोसायटी चलाती है, जिसकी प्रमुख अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी हैं. इस मदरसे में 4,000 छात्रों के रहने की व्यवस्था है.
पानी में ज़हर मिलाते हुए कुछ छात्रों ने देख लिया था और इसकी सूचना वार्डन को दी थी. इस मामले में दो अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.
केंद्रीय कर्मचारी
दैनिक भास्कर की एक ख़बर के अनुसार, मध्य प्रदेश के एक बीजेपी सांसद अनूप मिश्र ने कहा है कि महिलाएं ही सबसे अधिक गंदगी करती हैं. मुरैना के ज़िला अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार, आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पूरी तरह वीवीपैट ईवीएम मशीनों से चुनाव कराए जाएंगे, हालांकि इन दोनों राज्यों में चुनिंदा मतदान केंद्रों पर पर्चियों की होने वाली गिनती, नहीं की जाएगी.
अमर उजाला की एक ख़बर के अनुसार, नोटबंदी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों ने बैंकों में जो धन जमा कराया था, अब उसकी जांच होगी. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस संबंध में आयकर अधिकारियों से जानकारी मांगी है. आयोग का कहना है कि वो इस बात का पता लगाएगा कि जमा की गई राशि, आय के अनुपात में है या नहीं.
मोदी पर ट्वीट
इंडियन एक्सप्रेस ने एक ख़बर प्रकाशित की है जिसमें कहा गया है कि रेल मंत्रालय, बिहार के डीज़ल लोकोमोटिव फैक्ट्री को बंद करने पर विचार कर रही है. ये फैक्ट्री बिहार के सारण ज़िले में जनरल इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी में बनाई जा रही है.
जनसत्ता की एक ख़बर के अनुसार, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा में ट्वीट कर विवाद पैदा कर दिया है. इससे पहले पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा में ट्वीट किया था.
जेडीयू का विवाद
नवभारत टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, शरद यादव की अगुवाई वाले जेडीयू के बागी गुट ने, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. इसके अलावा, नीतीश के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है.
एनआरआई अगर पत्नियों का उत्पीड़न करते हैं या उन्हें छोड़ देते हैं, तो सरकार अब उनका पासपोर्ट ज़ब्त कर सकती है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, इस बारे में एक उच्च स्तरीय समिति के सुझाव को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
द हिंदू की एक ख़बर के अनुसार, भारतीय रेलवे ने आरक्षित कोचों में सोने के समय को एक घंटा कम कर दिया है. पहले रात में नौ बजे से छह बजे तक सोने का औपचारिक समय था जो अब 10 से छह हो गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)