You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जो भी भाजपा-आरएसएस की विचारधारा के ख़िलाफ़ बोलेगा, मार दिया जाएगा: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जो भी भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के ख़िलाफ़ बोलेगा उसे मार दिया जाएगा.
गौरी लंकेश की हत्या के मामले में उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या से मुलाक़ात की और हत्या की जल्द जांच के लिए कहा. मुलाक़ात के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से गुज़ारिश की है कि घटना को अंजाम देने वालों को सज़ा दी जाए.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये विचारधार की बात है. जो कोई भी भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के ख़िलाफ़ जो भी आवाज़ उठाएगा उसे या तो दबाया जाएगा, पीटा जाएगा, उन पर हमले होंगे या तो उन्हें मार दिया जाएगा."
उन्होंने कहा "उनका विचार है कि इस देश में सिर्फ़ एक ही आवाज़ होनी चाहिए, यहां किसी और विचारधारा की कोई जगह नहीं है. हमारे गणतंत्र का स्वरूप ये नहीं है."
उन्होंने कहा, "कभी-कभी प्रधानमंत्री को लगता है कि उन पर दबाव बढ़ रहा है तो वो कुछ कह देते हैं, लेकिन पूरी मुहिम एक ख़ास विचारधारा के ख़िलाफ़ बोलनेवालों को शांत करने की है."
इससे पहले मंगलवार को उन्होने ट्वीट कर कहा था, "सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता."
कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, "गौरी लंकेश को किसी का डर नहीं था. गौरी से किसे डर था?"
पुलिस को मिला सीसीटीवी फ़ुटेज
राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद सिद्धरमैय्या ने कहा कि हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा जिसका नेतृत्व आईजी करेंगे. उन्होंने कहा, "इसके लिए मैंने डीजीपी और आईजीपी को ज़रूरी आदेश दे दिए हैं."
उन्होंने कहा कि पानसरे और दाभोलकर मामले की जांच कर रहे जांच दल भी सीआईडी के साथ संपर्क में हैं. "कलबुर्गी हत्या के मामले में कुछ तथ्य सामने आए हैं लेकिन फिलहाल हम उस बारे में और जानकारी नहीं दे सकते."
मुख्यमंत्री का कहना है कि गौरी लंकेश की हत्या में कितने लोग शामिल हैं इस बारे में अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
उनका कहना है, "गौरी लंकेश के परिजन चाहें तो सीबीआई जांच करवाने को ले मुझे कर कोई आपत्ति नहीं. लेकिन फिलहाल मामले की जांच विशेष जांच दल को करने दें."
स्थानीय पत्रकार इमरान कुरैशी ने बताया कि गौरी लंकेश के परिजनों ने सीसीटीवी फ़ुटेज पुलिस को दे दिया है और उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों से बात की जिसके बाद उन्होने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि वो प्रगतिशाल विचारधारा वाले कार्यकर्ताओं को सुरक्षा दें.
मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या ने मंगलवार को ट्वीट कर गौरी लंकेश की हत्या को गणतंत्र की हत्या कहा था.
हत्या की चौतरफा निंदा
कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस घटना की निंदा की और गौरी को भाजपा और आरएसएस के ख़िलाफ़ बोलने वाली आवाज़ बताया.
पार्टी ने लिखा, "पहले पानसरे, दाभोलकर, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश. हमने और पत्रकारों ने एक चैंपियन खो दिया है."
कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने लिखा, "जिन आवाज़ों को वो दबाना चाहते हैं वो और प्रचंड हो रही हैं."
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट कर कहा कि हत्या करने वालों को जितनी जल्द हो सके पकड़ा जाना चाहिए.
राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर लिखा "ये नया इंडिया है जहां सवाल पूछने पर पाबंदी है".
सूचना प्रसारण मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की है. उन्होंने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्या की जांच होगी और न्याय मिलेगा. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं."
भाजपा से सांसद वरुण गांधी ने लिखा, "टीचर्स डे पर एक जुझारू महिला की हत्या दुखद है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)