देखें, राम रहीम पर फ़ैसले से पहले 'भक्तों' का पंचकुला

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े यौन शोषण मामले में शुक्रवार को पंचकुला की सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया है. लेकिन इससे पहले से ही हरियाणा और पंजाब में माहौल तनावपूर्ण था.

हरियाणा के पंचकुला और सिरसा में राम रहीम के समर्थक इकट्ठे हैं. वहीं, सुरक्षाबलों द्वारा इनको हटाने के प्रयास भी जारी हैं.

हरियाणा और पंजाब पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, राम रहीम ने अपने संदेश में समर्थकों से अपील की थी कि वे अपने घरों को लौट जाएं.

राम रहीम ने अपने संदेश में पहले भी शांति बनाए रखने की अपील की थी और समर्थकों से पंचकुला न जाने को कहा था.

पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत के पास दसियों हज़ार लोग जमा थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

राज्य भर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

समर्थकों से निपटने के लिए प्रशासन ने चंडीगढ़ स्थित एक स्टेडियम को अस्थाई जेल में भी बदला है.

राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है ताकि और समर्थक पंचकुला या सिरसा न पहुंच पाएं.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पंजाब और हरियाणा में 72 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

राज्य में परिवहन व्यवस्था पर भी ख़ासा असर पड़ा है. कुछ जगहों के लिए बसें पूरी तरह बंद कर दी गई हैं. वहीं, 200 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)