फिलहाल उत्तर कोरिया से परमाणु युद्ध का ख़तरा नहीं: अमरीका

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रमुख ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से हमले का फ़िलहाल कोई ख़तरा नहीं है.

माइक पॉम्पियो ने कहा कि उत्तर कोरिया अपने हथियार कार्यक्रमों पर 'ख़तरनाक तेज़ी' से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में एक और मिसाइल परीक्षण से हैरानी नहीं होगी.

लेकिन उन्होंने चेताया कि अमरीका का 'रणनीतिक धैर्य' अब ख़त्म हो चुका है.

'वे क़रीब हैं'

उत्तर कोरिया पर नई पाबंदियों के बाद से दोनों तरफ़ से तीख़ी बयानबाज़ी हुई है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को 'आग और आक्रोश' झेलने की चेतावनी दी थी.

माइक पॉम्पियो ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन अपने हथियार कार्यक्रम को विकसित करना जारी रखेंगे.

जब उनसे पूछा गया कि अमरीका तक मार करने वाला परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में उत्तर कोरिया कहां तक पहुंच पाया है तो जवाब में उन्होंने कहा, ''वे क़रीब हैं.''

'फ़ॉक्स न्यूज़ संडे' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "वे उस ओर ख़तरनाक तेज़ी से बढ़ रहे हैं."

'ऐसी ख़ुफ़िया जानकारी नहीं'

जुलाई में उत्तर कोरिया के दो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण के बाद से उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से जारी तनाव बढ़ गया था. इसके बाद उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से नई आर्थिक पाबंदियां लगा दी थीं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उनकी सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं जबकि उत्तर कोरिया ने उन पर परमाणु युद्ध की ओर धकेलने का आरोप लगाया.

हालांकि पॉम्पियो ने हाल-फिलहाल में किसी परमाणु हमले की आशंका से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, ''मैंने लोगों को परमाणु हमले की कगार पर खड़े होने के बारे में बात करते हुए सुना है. मेरे पास ऐसी कोई ख़ुफ़िया जानकारी नहीं है जिससे ऐसा संकेत मिलता हो कि हम परमाणु हमले की कगार पर हैं.''

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अमरीकी पैसिफिक क्षेत्र के गुआम द्वीप पर मिसाइल हमले की चेतावनी दी थी. इसके जवाब में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर गुआम में कुछ हुआ तो कोरिया को 'बड़ी, बड़ी मुश्किल' झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)