You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू- मुग़लसराय नहीं अब...दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बनारस के निकट मशहूर मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम अब जनसंघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने की तैयारी हो गई है.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है जिसमें मुग़लसराय स्टेशन का नाम बदला जाना है.
अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार को अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी भेज दी जाएगी. रेल मंत्रालय, गुप्तचर विभाग और दूसरे कई विभागों ने गृह मंत्रालय को बता दिया है कि उन्हें मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर कोई आपत्ति नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्च अधिकार प्राप्त वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद के अधीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
अधिकारी पर आरोप है कि उसने केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में नियुक्ति के दौरान कुछ व्यापारियों को कथित लाभ पहुंचाने के लिये रिश्वत ली. एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने अधीक्षक मनीष मल्होत्रा और कथित बिचौलिए मानस पात्रा को गिरफ़्तार किया.
तलाशी के दौरान सीबीआई ने मल्होत्रा के परिसर की तलाशी के दौरान सात लाख रुपये प्राप्त किये.यह संभवत: पहला मामला है जब जीएसटी परिषद के किसी अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ़्तार किया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक पढ़े-लिखे भारतीयों के लिए अमरीका जाना आसान हो सकता है. खबर के मुताबिक अमरीकी सरकार ने नया इमिग्रेशन क़ानून लाने की घोषणा की है. राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस बिल को समर्थन देने की बात कही है.
यदि नया सिस्टम लागू हुआ तो लॉटरी सिस्टम समाप्त हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि अब इस नियम से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. अमरीका में एच 1 बी वीज़ा को लेकर नियम कड़े करने के चलते भारत समेत अन्य देशों के लोग कठिनाई अनुभव कर रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)