इस्लाम को 'बुरा-भला' कहने पर रिचर्ड डॉकिंस का इवेंट रद्द

इमेज स्रोत, Getty Images
जाने-माने जीव विज्ञानी और लेखक रिचर्ड डॉकिंस पर इस्लाम को 'बुरा-भला' कहने के आरोप लगे हैं.
इस वजह से एक अमरीकी रेडियो स्टेशन ने उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
कैलिफोर्निया के बर्कले में रेडियो स्टेशन 'केपीएफ़ए' की मेजबानी में जाने-माने लेखक रिचर्ड डॉकिन्स का ये कार्यक्रम अगस्त में होना था.
कार्यक्रम के आयोजकों ने उन पर 'इस्लाम के ख़िलाफ़ बदजुबानी' करने का आरोप लगाया है.
हालांकि रिचर्ड डॉकिंस की दलील है कि उनके तर्क इस्लाम के ख़िलाफ़ नहीं थे.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
रेडियो स्टेशन का पक्ष
रिचर्ड को रेडियो स्टेशन ने बुलाकर उनकी कही बातों पर सफाई देने और माफी मांगने के लिए कहा था.
इवेंट के लिए टिकट खरीदनेवालों को रेडियो स्टेशन ने लिखा, "हम विज्ञान पर उनकी बेहतरीन किताब के लिए इस इवेंट का आयोजन करने वाले थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि वे इस्लाम पर अपनी टिप्पणियों और ट्वीट्स के जरिए बहुत से लोगों की भावनाएं आहत की हैं."
रेडियो स्टेशन का कहना है कि वह तकलीफ़ देने वाले नफरत फैलाने वाली बातों का समर्थन नहीं करते हैं.
केपीएफ़ए रेडियो ने इस बात के लिए माफी मांगी है कि उन्हें रिचर्ड डॉकिंस के विचारों के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक डॉकिंस की उनकी चर्चित किताब 'द गॉड इल्यूज़न' के लिए आलोचना की जाती है और साथ ही 2013 में उनके एक ट्वीट पर भी भारी बवाल मचा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया में आज बुराई की लिए इस्लाम सबसे अधिक जिम्मेदार है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












